अमरावती
होली क्रास स्कूल में मेंटल हेल्थ जागरूकता कार्यक्रम
मनोवैज्ञानिक निमिषा साबू ने किया मार्गदर्शन
अमरावती/दि.23– अक्टूबर यह माह मेंटल हेल्थ जागृकता माह के रूप में मनाया जाता है. इसीलिए अमरावती की विख्यात मनोवैज्ञानिक निमिषा साबू ने होली क्रॉस स्कूल अमरावती में किशोर अवस्था में मेंटल हेल्थ की जागृकता लाने हेतु वहां एक सेमिनार लिया. साथ ही बच्चों को रिलेशनशिप और फ्रेंडशिप के मायने बताते हुए उन्हें हैंडल करने के तरीके बताएं. बच्चों ने बड़े ही उत्साह से इस सेमिनार में भाग लिया और अपने कई प्रश्नों के उत्तर उनसे जाने. निमिषा साबू ने मेंटल हेल्थ में विचारों पर ध्यान देने का बड़ा ही महत्व बताया और बताया कि किशोर अवस्था में होना ही अपने आप में आज के जमाने में बड़ा ही कठिन है. किशोर अवस्था की चुनौतियां को ध्यान में रखते हुए, उन्होंने रिलेशनशिप और दोस्ती को अपने अन्य गोल्स के साथ बैलेंस करने के तरीके बताएं.