मानसिक स्वास्थ्य को शारीरिक स्वास्थ्य के समान प्राथमिकता दी जानी चाहिए
डॉ. लक्ष्मीकांत राठी का प्रतिपादन
* मेयो क्लीनिक रोचेस्टर में व्याख्यान का आयोजन
अमरावती/दि.29– मानसिक स्वास्थ्य को शारीरिक स्वास्थ्य के समान प्राथमिकता दी जानी चाहिए, ऐसा प्रतिपादन शहर के सुविख्यात मानसोपचार तज्ञ तथा अ.भा. मानसोपचार तज्ञ संगठना अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मीकांत राठी ने व्यक्त किया. वे 6 नवंबर को मेयो क्लीनिक रोचेस्टर में आयोजित ‘वैश्विक मानसिक स्वास्थ्य का बढता महत्व ’ विषय पर आयोजित व्याख्यान में बोल रहे थे. उन्होंने इस अवसर पर कोराना- 19 महामारी के प्रभाव और मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने की आवश्यकता पर भी चर्चा की.
व्याख्यान में प्रत्यक्ष एवं ऑनलाइन करीब 500 लोगों ने सहभाग लियाा. अपने व्याख्यान में डॉ. राठी ने आगे कहा कि मानसिक स्वास्थ्य एक ऐसा क्षेत्र है. जिसे अब वैश्विक स्तर पर गंभीरता से लिया जा रहा है. इसके लिए जनजागृति को बढाना शुरूआती हस्तक्षेप को प्राथमिकता देना और मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंचने में सुधार करना समय की आवश्यकता है, ऐसा उन्होंने मेयो क्लीनिक रोचेस्टर में आयोजित व्याख्यान में कहा.
मेयो क्लीनिक एक सुविख्यात अंंतर्राष्ट्रीय संस्था र्है. जो मानसोपचार चिकित्सा के अलावा हृदयरोग, मधुमेह, चर्मरोग, यूरोलॉजी एवं अन्य सभी वैद्यकीय चिकित्साओं में भी कार्यरत है. पहलीबार ऐसा हुआ है कि किसी अखिल भारतीय मानसोपचार तज्ञ संगठना अध्यक्ष को व्याख्यान के लिए यहां में आमंत्रित किया गया. यह अमरावती शहर ही नहीं बल्कि संपूर्ण देश के लिए गौरव की बात है. मेयो क्लीनिक के पदाधिकारियों ने उनके लिए एक प्रीतिभोज का भी आयोजन किया था.