अमरावती

गहरे गड्ढे में मिली मानसिक बीमार की लाश

जिनिंग फैक्ट्री के मैदान की घटना

मोर्शी/ दि.18 – जिनिंग फैक्ट्री के खुले मैदान में बारिश का पानी जमा हुए गहरे गड्ढे में 26 वर्षीय एक मानसिक बीमार व्यक्ति की लाश तैरती हुई दिखाई दी. यह घटना कल रविवार 17 जुलाई की सुबह 9 बजे उजागर हुई.
मोर्शी के समीप येरला निवासी नरेश सूर्यभान खडसे यह पिछले कई दिनों से शहर में पागल की तहर घुमता था. शनिवार की शाम नरेश जिनिंग फैक्ट्री के खुले मेैदान में खडे में जमा पानी में अपने शरीर के कपडे धोने के लिए गया. वहां उसका संतुलन बिगड जाने के कारण वह गहरे गड्ढे में जा गिरा. जिससे उसकी मौत हो गई. उस रास्ते से जाने वाले व्यक्ति को गड्ढे में लाश तैरती हुई दिखाई दी. तब उस व्यक्ति ने मोर्शी के थानेदार श्रीराम लांबाडे को फोन पर सूचना दी. उसपर पुलिस का दल मौके पर पहुंचा. नरेश की लाश गड्ढे से बाहर निकालकर पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम के लिए उपजिला अस्पताल रवाना की. मृतक के भाई ने नरेश खडसे को पागल होना बताया. पोस्टमार्टम के बाद लाश रिश्तेदारों के हवाले की. पुलिस आगे की तहकीकात कर रही है.

Related Articles

Back to top button