सौदागरपुरा मेें सौम्य लाठीचार्ज, गजराज के सामने इकट्ठा होकर कार्रवाई रोकने का प्रयास
अतिक्रमण : तोडू कार्रवाई का आज 8वां दिन
* टांगापडाव, चांदणी चौक, पठाण चौक क्षेत्र में 50 से अधिक दूकानें तोडी
* कडे पुलिस बंदोबस्त मेें अतिक्रमण ध्वस्त
* मवेशियों के गोठे हटाने को एक दिन का समय दिया
अमरावती/दि.1 – विगत दिनों से मनपा अतिक्रमण विभाग ने शहर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरु की है. जिसके तहत आज कार्रवाई के 8वें दिन मनपा का गजराज शहर के टांगापडाव चौक, चांदणी चौक, सौदागर पुरा, पठाण चौक क्षेत्र के अतिक्रमण निकालने के लिए दल-बल के साथ उतारा गया. कार्रवाई दौरान सौदागर पुरा परिसर में लोगों ने मनपा की कार्रवाई का विरोध कर गजराज के सामने इकट्ठा होकर कार्रवाई रोकने का प्रयास किया. जिससे यहां पुलिस को सौम्य लाठीचार्ज करना पडा. पुलिस ने बल प्रयोग कर लोगों की भीड को मौके से खदेडते हुए अतिक्रमण ध्वस्त किये. क्षेत्र के 50 से अधिक दूकानों का अतिक्रमण निकाला गया. सौदागर पुरा परिसर में जो मवेशियों के गोठे बनाये गये है, उन्हें हटाने के लिए एक दिन का समय दिया गया है. आज शाम तक यदि संबंधित अतिक्रमण नहीं निकाला गया, तो कल मनपा का दल इस क्षेत्र में अतिक्रमण तोडने की कार्रवाई को अंजाम देगा, ऐसी जानकारी अतिक्रमण विभाग प्रमुख अजय बंसेले ने दी.
आज सुबह 11 बजे अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई शुरु हुई. इतवारा बाजार परिसर स्थित टांगापडाव चौक से अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई की शुरुआत की गई. यहां से कडे पुलिस बंदोबस्त में अतिक्रमण विरोधी दस्ता आगे बढा. इस मार्ग पर चांदणी चौक, पठाण चौक, नागपुरी गेट परिसर में 50 से अधिक दूकानों के शेड, खोके, हाथठेले व कच्चा-पक्का अतिक्रमण ध्वस्त किया गया. नागपुरी गेट परिसर से सटे सौदागर पुरा में मवेशी पालकों ने एक कतार में कई गोठे बना रखे है. यह गोठे हटाने की कार्रवाई अतिक्रमण विभाग ने शुरु करते ही लोगों की भारी भीड उमड आयी थी. कई लोगों ने अपना अतिक्रमण बचाने के लिए गजराज के सामने खडा होकर कर्मचारियों को आगे बढने से रोकने का प्रयास किया. लेकिन पुलिस ने इस प्रयास को नाकाम करते हुए सौम्य लाठीचार्ज कर भीड को तितर-बितर किया व कार्रवाई को अंजाम दिया. यहां के गोठे हटाने के लिए एक दिन का अल्टीमेटम मवेशी पालकों को दिया गया है.