मानसिक रूप से बीमार लोगों को बंधाया जा रहा ढांढस
जिलेभर में चलाया जा रहा मानसिक स्वास्थ्य शिविर
अमरावती प्रतिनिधि/दि.२६ – राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य (National mental health) कार्यक्रम अंतर्गत श्री सिद्धीविनायक बहुउद्देशीय संस्था की ओर से जिलेभर में मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है. यहां बता दें कि संपूर्ण विश्व को कोरोना महामारी ने जकड़कर रखा हुआ है. मृत्यु के आंकडे प्रति सेकंद में बढ़ते जा रहे है. पूरे विश्व को महामारी ने अपनी चपेट में लेकर रखा हुआ है. महामारी का प्रभाव देश में भी देखने को मिल रहा है. आर्थिक महामंदी का भी सामना करना पड़ रहा है. इसका प्रभाव समाज के सभी घटकों पर नजर आ रहा है. परिणाम स्वरूप समाज में मानसिक रूप से बीमार पडनेवालों का प्रमाण भी बढ़ गया है. इसी तरह समाज में मानसिक बीमार मरीजों को ढांढस बंधाने के लिए देशभर में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम चलाए जा रहे है. जिसमें समाज के सभी समूहों को मानसिक स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर समुपदेशन किया जा रहा है. यह शिविर अमरावती जिले में भी चलाया जाएगा. श्री सिद्धीविनायक बहुउद्देशीय संस्था (Sri Siddhivinayak Multipurpose Institution) की अध्यक्ष डॉ. श्रद्धा घारडे ने बताया कि जिलेभर के आत्महत्याग्रस्त किसान परिवार, स्कूल, महाविद्यालय, सरकारी, अर्धसरकारी कार्यालय के कर्मचारी, पालक, समाज के उपेक्षित समूह, झोपड़पट्टी के किशोर उम्र के लड़के, लड़कियों, जेल के कैदी, महिला बचत समूह की महिला, ईंटभट्टी के किशोरउम्र के लड़के, लड़कियों और समाज के अन्य समूहों को समुपदेशन और मार्गदश्रन किया जाएगा. जिसमें जिले में समन्वय साधने के लिए ऋषिकेश लोंढे, अर्पित काले, अंकुश मरकाले, सोलव, महेश चव्हाण की नियुक्ति की गई है.