अमरावती

मनोरुग्ण युवक ने की आत्महत्या

अमरावती/दि.09– एक 27 वर्षीय मनोरुग्ण युवक ने पिता द्वारा खेत में छिडकाव करने के लिए लायी गयी विषैली औषधि का प्राशन कर आत्महत्या कर ली. अक्षय अनिल मेश्राम (27) मृतक का नाम है. बडनेरा पुलिस थाने की सीमा में स्थित भानखेडा परिसर में यह घटना घटी. उल्लेखनीय है कि, अक्षय मनोरुग्ण होने के कारण उसका शहर के एक निजी अस्पताल में उपचार शुरु था. मंगलवार 7 मई को उसने दोपहर में अपने ही घर में विषप्राशन कर लिया. जिसके बाद उसे इर्विन में भर्ती करवाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. इस संबंध में पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर आगे की जांच प्रारंभ की है.

Back to top button