अमरावती

व्यापारी बंधुओं को बैंक में चेक व नगद भरने की मिली अनुमति

अमरावती/दि. 11 – अमरावती जिले में 9 से 15 मई 2021 तक कडा लॉकडाउन घोषित किये जाने से बैंक के व्यवहार ऑनलाइन करने की अनुमति प्रशासन ने दी थी. किंतु इससे मेडिकल, पेट्रोलपंप, अस्पताल व अत्यावश्यक ऑनलाइन सेवा देने वाले व अन्य सभी व्यापारी इस तरह जिले के सभी ठोक व चिल्लर व्यवसायियों को नगद व चेक बैंक में भरने के लिए 10 मई से बाधा निर्माण होने वाली थी. इस कारण व्यापारी बंधुओं को चेक व नगद रकम भरने की अनुमति देनी चाहिए, इसके लिए कल जिलाधिकारी को महानगर चेंबर ने एक पत्र दिया था.
ठोक अथवा चिल्लर विक्रेता आदि की कंपनी अथवा व्यापारियों को दिये गए चेक खाते में बैलेंस न रहने से बाउन्स हो सकते है तथा जमा हुई नगद रकम इतने दिन पास रखना संभव न रहने से इस आशय का पत्र जिलाधिकारी को दिया गया था. जिसमें नगद व चेक बैंक में भरने की अनुमति देने की अपील की गई थी व प्रत्येक्ष फोन पर बात भी की थी. जिलाधिकारी शैलेश नवाल ने इसकी तत्काल दखल लेकर कल ही पत्र देकर बैंक चालू रखने के आदेश दिये और इस तरह की जानकारी महानगर चेंबर के अध्यक्ष सुरेश जैन को भी दी. तत्काल दखल लेकर फिर से सुविधा उपलब्ध करने पर महानगर चेंबर ने जिलाधिकारी के आभार व्यक्त किया है.

Related Articles

Back to top button