चांदूर बाजार प्रतिनिधि/दि.१९ – हमेशा चर्चा में रहने वाले चांदूर बाजार कृषि उत्पन्न बाजार समिति परिसर से सौरभ नागलिया नामक व्यापारी ने खरीदे तुअर का माल अचानक से चोरी होने की शिकायत व्यापारी ने चांदूर बाजार पुलिस थाने में दीें और उनके माल की चोरी करने वाले चोर के खिलाफ कडी से कडी कार्रवाई करने की मांग थानेदार से की. सौरभ नागलिया यह कृषि उत्पन्न बाजार समिति के अ वर्गीय परवानाधारक व्यापारी है, वे १ जुलाई २०२० को राजेश कुचे की आडत दुकान से बालाजी ट्रेडर्स नाम से बिल नंबर २७८० नुसार ११ क्विंटल ३६ किलो तुअर बोरे माल खरीदी कर आडत पटल पर रखा. यह खरीदी किया माल गाडी में भरने के लिए सौरभ ५ अगस्त को बाजार समिति में गया तब तुलर के माल की प्रत कम होेने की बात ध्यान में आने से वह माल नहीं उठाया गया. कोरोना महामारी के बढते संक्रमण को देखते हुए शनिवार, रविवार बाजार समिति बंद रहने के कारण इस दौरान व्यापारी को अपने माल की उचल न करते आने के कारण माल वहीं पडा रहा. ऐसे में व्यापारी २४ अगस्त को फिर से बाजार समिति में माल भरने के लिए आडत पटल पर गया तब उसे वहां रखा माल नदारत दिखा तब व्यापारी के ध्यान में आया की तुअर के बोरे किसी अज्ञात चोर ने चुरा लिये है तब २५ अगस्त को व्यापारी ने बाजार समिति के सचिव मनीष भारंबे को इसकी लेखी शिकायत दी. विशेष बात यह कि बाजार समिति परिसर में हर जगह पर सीसीटीवी कैमरे लगाए होने के बावजूद तथा मुख्य गेट पर २४ घंटे कर्मचारी तैनात होने के बाद भी समिति परिसर से तुअर के बोरे चोरी होना यानि समिति प्रशासन की घोर लापरवाही ही है. बाजार समिति में लगातार चोरी की घटनाएं घटीत हो रही है. इसके पहले भी किसानों के माल की चोरी होने की छोटी-बडी घटनाएं उजागर हुई थी, लेकिन बाजार समिति प्रशासन इसपर अभी तक कोई कार्रवाई न करते हुए, चोरी की वारतादों पर परदा डाल रहे है, ऐसी प्रतिक्रियाएं किसानों ने दी है. बाजार समिति प्रशासन की लापरवाह कामकाज के चलते ही मेरा माल चोरी हो गया हेै, ऐसा आरोप सौरभ नागलिया ने लगाकर चांदुर बाजार पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और आरोपी के खिलाफ कडी कार्रवाई करने की मांग पुलिस से की है.
कृउबा समिति की जिम्मेदारी नहीं
व्यापारी व आडतियों व्दारा नियमानुसार कृषि माल खरीदी करने के बाद ७ दिन के अंदर बाजार समिति परिसर से अपना माल ले जाना चाहिए, अगर माल ७ दिन के भीतर नहीं उठाया जाता है तो इसके लिए बाजार समिति प्रशासन जिम्मेदार नहीं रहेगा. – मनीष भारंबे, सचिव बाजार समिति, चांदूर बाजार