अमरावतीमुख्य समाचार

पारा 40.5 डिग्री

कल से बढेगी धूप की तल्खी

अमरावती/ दि. 31-नवतपा जारी रहने से विदर्भ में पारा चढा हुआ है. आज अमरावती का अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री दर्ज किया गया. विदर्भ के सभी शहरों में पारा 40-42 डिग्री रहा है. यह जानकारी मौसम तज्ञ प्रा. डॉ. अनिल बंड ने दी. उन्हाेंंने बताया कि कल से पारा और चढेगा. 45-46 डिग्री भी हो सकता है. उसी प्रकार 3 और 4 जून को अमरावती सहित विदर्भ के अनेक भागों में तेज हवा के साथ हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है. अभी 2 जून तक विदर्भ में शुष्क वातावरण रहनेवाला है. नवतपा में गर्मी सभी की परीक्षा ले रही है. आनेवाले दिनों में और अधिक सावधानी बरतने कहा गया है.

 

Back to top button