
* कल से तापमान के कम होने के आसार
* 10 से 12 तक बेमौसम बारिश की संभावना
अमरावती/दि.9 – विगत सोमवार को 43.5 डिग्री सेल्सियस के स्तर पर जा पहुंचे तापमान ने भले ही कल मंगलवार को 1 डिग्री सेल्सियस की राहत दी थी. लेकिन आज बुधवार 9 अप्रैल को पारे ने एक बार फिर उछाल भरी और आज एक बार फिर अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जिसके चलते आज पूरा दिन गर्मी की तेज तपिश महसूस होती रही और दोपहर के वक्त सडकों पर सन्नाटा दिखाई दिया.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए स्थानीय मौसम विज्ञानी प्रा. अनिल बंड ने बताया कि, इस समय मौसम पूरी तरह से साफ रहने तथा देश के उत्तरी राज्यों से गर्म हवाओं के थपेडे आने की वजह से विदर्भ सहित समूचे महाराष्ट्र में मौसम अच्छा खासा गर्म चल रहा है. हालांकि कल गुरुवार से मौसम में थोडा बदलाव आएगा तथा तापमान में गिरावट आने के चलते तेज गर्मी से थोडी राहत मिलेगी. साथ ही प्रा. अनिल बंड ने यह संभावना भी जतायी कि, कल 10 अप्रैल से आगामी 12 अप्रैल तक एक बार फिर बेमौसम बारिश हो सकती है. जिसके तहत कुछ स्थानों पर छिटपूट वर्षा होने का पूरा अंदेशा है.