अमरावतीमुख्य समाचार

पारा 38 डिग्री पर, धूप की दाहकता बढी

कल व परसो बारिश होने की भी संभावना

* तापमान में आ सकती है 2 से 3 डिग्री की गिरावट
अमरावती/दि.29 – विगत एक-दो दिनों से तापमान में अकस्मात उछाल आना शुरु हो गया है और आज अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सिअस के स्तर पर जा पहुंचा. यह जारी सीजन के दौरान अब तक का उच्चतम तापमान है. आज सुबह से ही मौसम काफी हद तक गर्म महसूस हो रहा था और 9 बजे के आसपास से ही धूप में तपीश का एहसास हो रहा था. वहीं दोपहर होते-होते धूप और गर्मी की दाहकता बढ गई. जिसके चलते लोगबाग काफी हद तक हलाकान भी रहे.
स्थानीय श्री शिवाजी कृषि विज्ञान महाविद्यालय के मौसम विशेषज्ञ प्रा. अनिल बंड के मुताबिक विगत 8-10 दिनों के दौरान बेमौसम बारिश व बदरीले वातावरण की वजह से तापमान औसत से कुछ कम था. लेकिन विगत दो दिनों से आसमान साफ हो जाने के चलते धूप तपनी शुरु हो गई है. जिसके चलते तापमान में अचानक ही उछाल आना शुुरु हो गया है. इसके गत रोज जहां अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री के आसपास था. वहीं आज अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया. यह यद्यपि अब भी औसत से 1 डिग्री सेल्सियस से कम है. लेकिन फिर भी उष्णता का प्रभाव काफी अधिक महसूस हो रहा है.

* न्यूनतम तापमान में गिरावट
जहां एक ओर अधिकतम तापमान लगातार उचा उठ रहा है, वहीं दूसरी ओर न्यूनतम तापमान औसत से काफी नीचे है. गत रोज अमरावती जिले में न्यूनतम तापमान 17.5 डिग्री सेल्सियस था. जो औसत की तुलना में 4.7 डिग्री सेल्सियस से कम है. वहीं नागपुर में 18.2 डिग्री सेल्सियस (3.3 डिग्री से कम) तथा गोंदिया में 18 डिग्री सेल्सियस (3.7 डिग्री से कम) तापमान दर्ज किया गया है. जबकि अधिकतम तापमान के मामले में सभी जिलों में पारा उछाल भर रहा है. जिसके तहत ब्रह्मपुरी में 39.2 डिग्री सेल्सियस, वर्धा में 39 डिग्री सेल्सियस, चंद्रपुर में 38.6 डिग्री सेल्सियस, यवतमाल में 37.5 डिग्री सेल्सियस, नागपुर में 37.2 डिग्री सेल्सियस व गोंदिया में 36.5 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज हुआ.

* कल व परसो फिर बारिश होने की संभावना
मौसम विज्ञानी प्रा. अनिल बंड के मुताबिक कल 30 मार्च व परसो 31 मार्च को मराठवाडा के अलावा विदर्भ सहित शेष महाराष्ट्र में बदरीला मौसम रह सकता है और विदर्भ के 11 जिलों में कई स्थानों पर बिजली की गडगडाहट के साथ हल्के व मध्यम स्तर की बारिश भी हो सकती है. जिसके चलते अगले 2-3 दिन के दौरान अधिकतम तापमान की स्थिति में कुछ गिरावट आ सकती है.

Related Articles

Back to top button