अमरावतीमुख्य समाचार

कल से 40 के पार जा सकता है पारा!

मौसम विभाग ने दी जानकारी

* इस बार पड सकती है बेहद भीषण गरमी
अमरावती/दि.15– बेमौसम बारिश का असर कम होते ही अब धीरे-धीरे गरमी का असर दिखाई देना शुरू हो गया है. जिसके तहत तापमान बडी तेजी से बढने लगा है. गत रोज सोमवार 14 मार्च को तापमान 38 डिग्री सेल्सियस पर रहा. वही अब अगले पांच दिनों के दौरान तापमान के और भी अधिक उंच उठने के पूरे आसार है. जिसके तहत कल 16 मार्च को ही पारा 40 डिग्री सेल्सियस के स्तर को पार कर सकता है. ऐसी संभावना मौसम विभाग द्वारा जतायी गई है. जिसके चलते अब घर से बाहर निकलते समय गरमी व लू से बचने हेतु तमाम आवश्यक सावधानियां बरतना बेहद जरूरी है.
बता दें कि, अमरावती जिले में विगत वर्ष मई माह के दौरान तेज ग्रीष्म लहर में तापमान 46 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा था. वही इस बार भी तापमान धीरे-धीरे बढना शुरू हुआ है. संभावना है कि, कल व परसों से ही जिले का तापमान 40 से 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. अमूमन मार्च माह के दौरान 34 से 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास तापमान रहता है. लेकिन इस बार मार्च माह के दौरान से ही तापमान का स्तर उंचा उठना शुरू हो गया है और अभी से ही गरमी के मौसम की शुरूआत हो गई है.
मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक मध्य पाकिस्तान व पश्चिमी राजस्थान क्षेत्र में एंटी साईक्लॉन तैयार हुआ है. जिसके चलते गुजरात के कच्छ व थार के रेगीस्तान से गर्म हवा उत्तर व मध्य महाराष्ट्र की ओर आ रही है. जिसकी वजह से विगत पांच-छह दिनों के दौरान तापमान में अच्छा-खास इजाफा होगा. हालांकि इसके बाद तापमान में थोडी कमी आ सकती है. इस दौरान तापमान के अकस्मात बढने की वजह से उष्ण दाब से संबंधित कुछ बीमारिया भी पांव पसार रही है.

* ‘ला लीना’ की वापसी से बढ रहा तापमान
अब तक ‘ला लीना’ नामक चक्रवाती हवाओं का असर बना हुआ था. जिसके चलते बीच-बीच में कुछ हद तक ठंडी पड रही थी. किंतु मार्च माह में ‘ला लीना’ की वापसी होनी शुरू हो गई है तथा जारी माह के अंत तक ‘ला लीना’ की पूर्णत: वापसी हो जायेगी. ऐसे में इस बार अप्रैल व मई माह के दौरान सूरज बडी तेजी से आग उगल सकता है. मौसम वैज्ञानियों के मुताबिक इस बार मई माह के दौरान तापमान 45 से 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है और मई माह के मध्य तक भीषण गरमी पड सकती है. ऐसी पूरी संभावना है.

विदर्भ क्षेत्र का तापमान प्रति वर्ष उंचा ही उठता है. इसमें अमरावती भी कहीं पर पीछे नहीं रहता. अब तक ‘ला लीना’ का असर कायम था. जिसकी वजह से नागरिकों को गरमी का ऐहसास नहीं हुआ. क्योंकि रात के समय मौसम काफी हद तक ठंडा हो जाया करता था और दिन हलकी-फुलकी उष्णता रहती थी. किंतु मार्च माह के पश्चात तापमान में अच्छा-खासा उछाल आयेगा. जिसके चलते सभी लोगों को अपनी ओर ध्यान देना जरूरी रहेगा.
– अनिल बंड
मौसम विशेषज्ञ

* बढती गरमी के दौरान बरती जानेवाली सावधानियां
लगातार बढती गरमी और तेज धूप के दौरान दोपहर के समय बाहर घुमना और खुले में काम करना टाला जाना चाहिए. इस दौरान हलके रंग के ढिले-ढाले व सुती कपडे पहनने चाहिए और गॉगल व दुपट्टे का प्रयोग करना चाहिए. भरपूर प्रमाण में पानी पीना चाहिए. साथ ही घर से बाहर निकलते समय अपने साथ ठंडे पानी की बोतल भी रखनी चाहिए. इसके अलावा नरियल पानी, कैरी पन्हा, नींबू शरबत, लस्सी, छांछ के साथ ही पानी में ओआरएस या ग्लुकोज को मिलाकर पीना चाहिए. प्यास लगने की राह देखे बिना भरपूर पानी पीना चाहिए.

* तापमान की स्थिति
– 12 मार्च – 36.05
– 13 मार्च – 37.06
– 14 मार्च – 38.00

Related Articles

Back to top button