अमरावती

विदर्भ और उत्तर महाराष्ट्र में पारा लुढका

रहेगा बदरीला मौसम, मुंबई में ठंड की प्रतिक्षा

पुणे/दि.13– राज्य में तापमान में गिरावट आने से ठंड बढी है. विदर्भ समेत उत्तर महाराष्ट्र में भी तापमान कम हुआ है. आज भी शेष राज्य के तापमान में उतार-चढाव आने की संभावना मौसम विभाग ने दर्शायी है. जबकि राज्य में आज कुछ स्थानों पर मौसम साफ और कहीं बदरीला देखने मिला.

राज्य के कुछ स्थानों पर मिचांग चक्रवात के कारण बेमौसम बारीश हुई थी. पश्चात बारीश बंद होने के बाद धीरे-धीरे ठंड की शुरुआत हुई. राज्य के अनेक इलाको में तापमान में गिरावट आ गई है. तडके ठंड, दिन में मौसम साफ और रात में रात ठंड देखने मिल रही है. मुंबई में अभी भी ठंड की प्रतिक्षा कायम है. 18 से 20 दिसंबर के दौरान मौसम और बदलने की संभावना है.

Related Articles

Back to top button