
* बारिश की भी संभावना हुई कम
अमरावती/दि.7 – जिले और आसपास के भागों में अगले तीन दिनों तक तापमान 40 डिग्री के अंदर रहेागा. शनिवार-रविवार से तापमान बढने की आशंका मौसम विज्ञानी प्रा. डॉ. अनिल बंड ने व्यक्त की. उन्होंने यह भी बताया कि, पश्चिम विदर्भ में अब बरसात की संभावना भी कम है. कही बूंदाबांदी हो सकती है. अगले सप्ताह पारा चढने के आसार है. कितना चढेगा, यह अनुमान है कि, 2 से 4 डिग्री का उछाल आएगा. उन्होंने बताया कि, मई माह में गर्मी अपने शबाब पर रहेगी. लोगों को सावधान रहना चाहिए.