अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार
पारा और चढा, कुछ जगहों पर बरसात की संभावना
मौसम विभाग का विदर्भ के लिए अंदाज
अमरावती /दि.16– प्रादेशिक मौसम विभाग नागपुर ने अंदाजा जताया कि, विदर्भ में सर्वत्र बदरीला मौसम रहेगा. कुछ जगह हलकी बरसात हो सकती है. पारा 2 डिग्री और चढ गया है. जिससे ठंड से लोगों को राहत मिली है. ऐसा ही वातावरण अगले दो दिन और रहेगा, इस तरह की संभावना भी मौसम केंद्र ने जतायी है. अमरावती के प्रसिद्ध मौसम विज्ञानी प्रा. डॉ. अनिल बंड ने कहा कि, जिले मेें बारिश की संभावना अत्यल्प है. वहीं पारा 15-16 डिग्री के आसपास स्थिर है. दिन का तापमान भी 28-30 डिग्री रहने की जानकारी दी गई.
प्रदेश के अन्य हिस्सों में मराठवाडा, उत्तरी महाराष्ट्र में भी ठंड का ऐहसास कम होकर तापमान 20 डिग्री तक पहुंचा है. वहीं शेष महाराष्ट्र में भी वातावरण अभी शुष्क रहेगा. पारा चढने की संभावना व्यक्त की गई है.