अमरावतीमुख्य समाचार

पारा उछला, ठंड का प्रमाण घटा

अमरावती/दि.3– विगत दो-तीन दिनों से धीरे-धीरे ठंड का प्रमाण घटने लगा है और अधिकतम व न्यूनतम तापमान का स्तर उपर उठने लगा है. इसके तहत गत रोज पूर्वी विदर्भ में 12 से 13 डिग्री सेल्सियस तथा पश्चिमी विदर्भ में 14 से 17 डिग्री सेल्सियस का न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. वहीं इस समय अधिकतम तापमान 32 से 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास है, हालांकि पश्चिमी चक्रवाती हवाओं की वजह से आगामी 24 घंटे के दौरान तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की कमी आ सकती है. पश्चात दो-तीन दिन बाद एक बार फिर धीरे-धीरे तापमान बढ सकता है.

Related Articles

Back to top button