अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

पारा 44 पर रूका

रात के तापमान में गिरावट

* कल के लिए भी हीट वेव की अलर्ट
अमरावती/ दि. 29- आसमान से आग बरसने का तीव्र अनुभव करनेवाले विदर्भवासियों को खासकर पश्चिम विदर्भ के लोगों को मंगलवार से राहत मिलने पश्चात पारा 44 डिग्री के आसपास कायम रहने की जानकारी शिवाजी कृषि विद्यालय के मौसम तज्ञ ने दी हैं. मौसम वैज्ञानिक प्रा. अनिल बंड ने बताया कि रात के तापमान में दो डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. अमरावती का न्यूनतम पारा 25 डिग्री रिकार्ड किया गया. उधर नागपुर में प्रादेशिक मौसम केंद्र ने विदर्भ के लिए हीट वेव की अलर्ट जारी रखी है. अकोला और चंद्रपुर जिलों में भीषण गर्मी का अंदाज कायम है. प्रा. बंड के अनुसार अमरावती और परिसर में हवाओं के कारण आज का तापमान 44 डिग्री तक घटा. इसके और भी कम होते जाने की संभावना उन्होंने व्यक्त की. अगले सप्ताह पारा 40 डिग्री तक लुढकेगा. अनिल बंड ने मानसून के 15 जून तक महाराष्ट्र में आने की संभावना व्यक्त की है.

Related Articles

Back to top button