मर्च्युरी टी पाँईंट डिवायडर स्थायी तौर पर होगा बंद
रास्ता सुरक्षा समिति ने दी मंजूरी
* कैलास गायकवाड के प्रयास सफल, प्रेसवार्ता में माना आभार
अमरावती/ दि.3– इर्विन अस्पताल के मर्च्युरी टी पाँईंट से वाहनों के होने वाले यातायात के कारण इससे पहले कई सडक दुर्घटनाएं हुई. जिसके चलते कई लोगों की मौत भी हुई है. इसे देखते हुए यातायात पुलिस विभाग व्दारा लोहे के बैरिकेट्स लगाकर यहां का यातायात बंद किया गया था. इसके बाद डिवायडर के बीच बडे-बडे पत्थर रखकर अस्थाई तौर पर यातायात बंद किया गया था. फिर भी यहां से वाहनों का आवागमन शुरु रहता है.
इसके लिए कैलास गायकवाड नामक एक व्यक्ति ने उनकी बेटी की दुर्घटना में मौत होने के कारण से प्रेरित होकर लगातार प्रयास किये. आखिर मर्च्युरी टी पाँईंट का स्थायी डिवायडर बनाकर हमेशा के लिए विपरित दिशा का यातायात बंद करने के निर्देश रस्ता सुरक्षा संसदीय क्षेत्र समिति तथा प्रादेशिक परिवहन अधिकारी व्दारा जारी किये है. जिसमें अब उसे स्थायी तौर पर बंद कर दिया जाएगगा. जिसका आज मराठी पत्रकार भवन में आयोजित पत्रकार परिषद में विकलांग कैलास आकारामजी गायकवाड ने सुरक्षा संसदीय क्षेत्र समिति का आभार व्यक्त कर अभिनंदन किया.