अमरावतीमुख्य समाचार

46 डिग्री होगा पारा

26 मई तक शुष्क हवामान

अमरावती/ दि. 20- अगले 24 घंटे में विदर्भ का तापमान 2 से 4 डिग्री सेल्सियस बढने की आशंका है. जिससे अमरावती का पारा 45-46 डिग्री होने की पूरी संभावना है. मौसम विशेषज्ञ प्रा. डॉ. अनिल बंड के अनुसार आगामी 26 मई तक शुष्क वातावरण रहेगा. 22 और 23 मई को कुछ स्थानों पर मध्यम बारिश की संभावना है. प्रा. बंड ने लोगों को तेज धूप से बचाव की भी सलाह दी है.
बंड की आज की जलवायु रिपोर्ट के अनुसार मानसून फिलहाल बंगाल की खाडी के दक्षिण में पहुंच गया है. वह अंदमान समुद्र में पहुंचने परिस्थिति अनुकूल है. उधर कम दबाव की द्रोणीय स्थिति पूर्वी उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, विदर्भ, कर्नाटक पर है. अगले दो दिन विदर्भ में मौसम मोटे तौर पर साफ रहेगा. फिर भी सभी प्रकार की सावधानी बरतने का अनुरोध मनपा, जिला प्रशासन ने किया है.

Related Articles

Back to top button