अमरावती/दि. 5- बार-बार आ रहे पश्चिमी चक्रवात के कारण हवा में उपर प्रति घंटा रफ्तार 270-300 किमी बताई जा रही है. इसके कारण फरवरी क दूसरे सप्ताह तक ठंड का एहसास कायम रहेगा. 11 फरवरी से ठंड गायब होने का अंदाज मौसम विशेषज्ञों ने व्यक्त किया है. उन्होंने बताया कि कल 6 फरवरी से 11 फरवरी तक ठंड के एहसास में थोडी बढोतरी होगी.
* बुलढाणा 11 डिग्री
रविवार को बुलढाणा का न्यूनतम तापमान 11.3 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं अकोला और अमरावती में एक जैसा 15.6 डिग्री न्यूनतम तापमान रहा. अन्य शहरों में चंद्रपुर 14.4, नागपुर 15.3, गोंदिया 13.6, ब्रह्मपुरी 15.7, नांदेड 17.8, परभरणी 16, छत्रपति संभाजीनगर 15.5, सातारा 16.4, सांगली 18.5, नाशिक 14, मालेगांव 16, पुणे 14.8, जलगांव 13.9 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.