* प्रा. डॉ. अनिल बंड का कहना
अमरावती/दि.14 – अमरावती और परिसर में 19 जनवरी तक पारा स्थिर रहने की संभावना मौसम विज्ञानी प्रा. डॉ. अनिल बंड ने व्यक्त की. उन्होंने यह भी बताया कि, जिले के अधिकांश भागों में आच्छादित बादल भी रुखसत हो जाएंगे. इसके साथ ही न्यूनतम तापमान 14 से 16 डिग्री की रेंज में रहेगा. उसी प्रकार दिन में अधिकतम पारा भी 28-29 डिग्री रहने वाला है.
उत्तर से आने वाली शीतल हवाएं कमजोर हो गई है. उसी प्रकार संक्रांति के साथ सूर्य का उत्तरायन में प्रवेश हो गया है. जिससे फिलहाल 4-5 दिनों तक अमरावती और आसपास में पारा स्थिर रहेगा. जिससे लोगों को ठंड से राहत मिली है.