अमरावती

मेरे बाबा बडे दिलदार हैं….

रामदेव बाबा मंदिर में सुंदर भजन संध्या

* भक्तगण मंडल के आयोजन में झूमे श्रध्दालू
अमरावती/ दि. 20– करवा और सोमाणी परिवार द्बारा आयोजित श्रीमद भागवत ज्ञानयज्ञ पंडाल में रविवार शाम रामदेवबाबा भक्तगण मंडल द्बारा सुंदर, सरस भजन संध्या की प्रस्तुति से सभी भक्ती रस में सराबोर हो गए. एक से बढकर एक भजनों की प्रस्तुति भक्तगण मंडल के सर्वश्री मनमोहन जाजू, प्रेम जाखोटिया, रवि ओझा, श्रीकिसन व्यास, दीपक उपाध्याय, राजेश चांडक रिध्दपुर, गोपाल जोशी मामाजी, नटवर झंवर, घनश्याम लढ्ढा, नीलेश चांडक आदि ने दी. श्रोतावर्ग देर तक भजनों की ताल पर झूमता रहा.
* छप्पनभोग अर्पण
उल्लेखनीय है कि करवा परिवार ने राजापेठ स्थित रामदेव बाबा मंदिर में भागवत कथा का सुंदर आयोजन किया है. सैकडों भाविक रोजाना कथा श्रवण का लाभ ले रहे हैं. इसी कडी में रविवार शाम भजन संध्या का आयोजन हुआ. जिसमें छप्पनभोग का अर्पण किया गया. रामदेव बाबा भक्तगण मंडल ने अपने संगीत के साज सामान लेकर खम्मा खम्मा ओ म्हारा रूणिचारा धनिया से लेकर अनेक सुंदर , सरस और लोकप्रिय भजन अपने अंदाज में प्रस्तुत किए. कहीं ठेठ राजस्थानी अंदाज रहा तो कहीं सामान्य बोलचाल बोली भाषा के भजन रहे.
* गजाननजी के भजन से आरंभ
भजन संध्या का श्रीगणेश स्वाभाविक तौर पर गजाननजी के आवाहन भजन से हुआ. उपरांत मरूधर में ज्योत जगाए गयो…, एक शाम बाबा के नाम…, मेरा बाबा बडा दिलदार हैं…, मीठे रस से भरयोडी राधा रानी लागै…, जैसे भजन प्रस्तुत कर उपस्थितों को थिरकने पर विवश कर दिया. बडी संख्या में भगवान श्रीरामदेव बाबा के भक्त की उपस्थिति रही. ऐसे ही मंच की सज्जा भी अनेक को बडी पसंद आयी. व्यासपीठ पर गोविंदा अर्थात भगवान बालाजी की भव्य प्रतिमा सभी को आकृष्ट कर रही है. संगीत संयोजन के साथ साउंड का जिम्मा राजू कारगील ने संभाला. सर्वश्री राजेन्द्र सोमानी, गोविंद सोमानी, श्रीकांत करवा, नवलकिशोर करवा, मनोहर भूतडा, योगेश गुप्ता, नंदलाल सारडा, घनश्याम लढ्ढा, रामनारायण करवा, सुषमा करवा, नारायण करवा, स्मिता सोमानी, कविता करवा, प्रमोद करवा, राधेश्याम सोमानी, प्रमिला सोमानी, सुरेशचंद्र सोमानी, कंचन सोमानी, विद्या सोमानी, श्रीकिसन राठी, अनूप करवा, ज्योती सादाणी, मीरा मोहता, माधवी करवा, उज्वला पनपालिया, ममता लाहोटी, सरला जाजू, किरण मुंधडा, पुष्पा जाजू, जगदीश जाजू, लीला जाजू, नंदकिशोर इंदानी, मानकलाल मोहता, जया राठी, श्रीकिसन राठी, ओमप्रकाश जाजू, कांता जाजू सहित बडी संख्या में भजनप्रेमी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button