अमरावतीमुख्य समाचार

मेरी माटी, मेरा देश अभियान की जिले में शुरुआत

6 तहसीलों के लिए अमृत कलश हुए रवाना

कार्यक्रम के प्रदेश संयोजक पांडे ने दिखाई हरी झंडी
अमरावती/ दि. 06– मेरी माटी, मेरा देश, मेरा अभियान के अंतर्गत जिले के 6 तहसीलों से जमा की गयी पवित्र मिट्टी के अमृत कलश आज बुधवार को स्थानीय इर्विन चौक स्थित भारत रत्न डॉ. बाबासाहब आंबेडकर पुतले को अभिवादन कर विधिवत रुप से रवाना किए गए. 6 जिलों की मिट्टी से भरे अमृत कलश यह जिले भर में घुम कर 29 अक्टुबर को मुंबई के लिए रवाना होगे. अमृत कलश को कार्यक्रम के प्रदेश संयोजक राजेश पांडे ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.
अमृत कलश रवानगी कार्यक्रम बुधवार दोपहर 1 बजे इर्विन चौक से रवाना किए गए. कार्यक्रम में मंच पर मेरी माटी मेरा देश, मेरा अभियान के प्रदेश संयोजक राजेश पांडे, सांसद व भाजपा ग्रामीण जिला अध्यक्ष डॉ. अनिल बोंडे, पूर्व ग्रामीण अध्यक्ष निवेदिता चौधरी, पुलिस आयुक्त नविनचंद्र रेड्डी, ग्रामीण पुलिस अधिक्षक अविनाश बारगल, पुर्व विधायक रमेश बुंदेले, जयंत डेहनकर, सिध्दार्थ वानखेडे आदि प्रमुखता से उपस्थित थे. कार्यक्रम का प्रारंभ शिवाजी महाराज, स्वतंत्रता की देवी, भारत रत्न डॉ. बाबासाहब आंबेडकर तथा अमृत कलश का पुजन मान्यवरों के हाथों किया गया. कार्यक्रम के तहत पूर्व भारतीय सैनिक अजय मागडीवार, शिवानंद पांडे, बाला वासुकर, संतोष श्रीनाथ आदि का शाल,श्रीफल तथा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया. इस समय सभी अतिथियों ने विद्यापीठ से लाई मिट्टी को अमृत कलश में डाला गया तथा उपस्थित नागरिकों व मान्यवरों ने पंचप्रण शपथ ली. शपथ सिध्दार्थ वानखेडे ने पढ़ी. पश्चात डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर पुतले को अभिवादन कर हरी झंडी दिखा कर जिले के 360 गांवों के लिए रवाना किया गया.इस समय अमरावती कार्यक्रम के आयोजक कन्हैया मित्तल, सुनिल शर्मा का सत्कार भी किया गया. इस समय राजेश वानखड़े, सारंग राऊत, विजय शर्मा, प्रा.डॉ. संजय तिरथकर, नितिन गुड़धे, विवेक गुल्हाने, मंगेश खांडे, गजानन कोल्हे, जयंत कामले, श्रीरामजी नेहर, जयंत आमले, निलेश ठाकरे, भुषण खंडारे, मुकेश देशमुख, रोशन कटियारमल, सोपान गुडधे, योगेश देशमुख, गजानन वानखड़े, विकास देशमुख, तुषार खरडे, अतुल काले, मुरली वाकोडे, सुधीर रसे, अभय मधने, प्रणीत खवले पश्चिम विदर्भ महिला अध्यक्ष भाग्यश्री देशमुख, विद्या घडेकर, अंजली तुमराम, ग्रामीण अध्यक्ष वर्षा कालमेघ, पुजा ठाकरे, कल्पना पाखोडे, माया वासुंदे, शिला संगणे, छाया हुड, गायत्री अढाऊ, माया मोहने, वर्षा गाडगे, अर्चना मुरुमकर आदि सहित सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ता व नागरिक उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन मोहन मेहर ने किया.

6 तहसीलों की के लिए रथ रवाना
अमृत कलश में जिले के मोर्शी, मेलघाट, तिवसा, धामनगांव रेल्वे, दर्यापुर, अचलपुर 6 तहसीलों में अमृत कलश रथ जिले के 360 गांव से गुजरते हुए प्रत्येक घर के सामने रुकेगी. जिसमें नागरिकों से अमृत कलश में मिट्टी भरने का आवाहन किया जाएगा. यह मिट्टी 29 तारीख को मुंबई के लिए रवाना होगी. जहां पर आजाद मैदान में 3 हजार से ज्यादा युवा जमा होगे.

2047 तक बनेगा आत्मनिर्भर भारत- डॉ. अनिल बोंडे
इस कार्यक्रम के जरिए हमारी वर्षो पुरानी गुलामगिरी की जंजीरे टुट कर बिखरेगी. इस कार्यक्रम के जरिए हम सभी ने 2047 तक भारत को आत्मनिर्भर बनाने व विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लेना चाहिए. 2047 तक हमारा भारत देश पुरी दुनिया में नंबर 1 होगा.
देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की संकल्पना से मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत देश के 75 हजार युवकों के व्दारा पुरे देश से जमा की गयी मिट्टी से दिल्ली में 7500 पौधों का रोपण कर देश के प्रति बलिदान देने वाले वीर सैनिकों को नमन करते हुए अमृत वाटिका की स्थापना की जाएगी. जिले में मिट्टी संकलन करने के लिए 6 रथ रवाना किए जा रहे है. जो कि अमरावती जिले के 11 नगर परिषद, नगर पंचायत सहित 360 गांवों में 3660 किमी. का लंबा सफर तय करेगें. इस दौरान जिले के प्रत्येक विद्यालय, महाविद्यालयों में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम के अंतर्गत सभी विद्यार्थी अमृत कलश संग सेल्फी भी ले सकेगें. इस आयोजन को भव्य रुप में करने के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में इस कार्यक्रम का नाम भी दर्ज कराया जाएगा.

यह उपक्रम सभी का – राजेश पांडे
यह समय संकल्प का है. हमें भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर, विकसित राष्ट्र बनाने,गुलामी की जंजीरों को तोड़कर एक नया भारत बनाने, देश को गौरवशाली तथा बलशाली बनाने के लिए हम सब को संकल्प लेना चाहिए. भारतीय स्वतंत्रा के बाद यह भारत में सबसे कार्य होने जा रहा है. भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्रजी मोदी चाहते है कि देश की 140 करोड़ जनता इस उपक्रम में सहभागी हो. इस कार्यक्रम में सभी धर्मो, जाति व नागरिकों ने जुड़ना चाहिए. अमरावती जिले में 6 रथ सभी 11 तहसीलो से होकर गुजरेगी. प्रत्येक गांव में सभी नागरिकों के घरों के सामने यह रथ रुकेगा, नागरिकों व्दारा अमृत कलश में अपने घरों की मिट्टी डालने का आवाहन इस समय पांडे ने किया. आने वाले दिनों में दहीहंडी, गौरी-गणपती का त्यौहार आने वाला है. नागरिकों को चाहिए की अपने अपने घरों में गौरी-गणपती के बाजू भी अमृत कलश रखे, पंच प्रण की शपथ ले. महाराष्ट्र के प्रत्येक जिले से 3 हजार युवा 29 अक्टुबर को कलश लेकर मुंबई के आजाद मैदान पहुंचेगे. जहां से यह 3 हजार युवक 30 अक्टुबर को दिल्ली के लिए रवाना होगे. दिल्ली में पुरे देश से आए 75 हजार युवकों व्दारा 75 सौ पौधों का रोपण करते हुए देश के वीर सैनिकों के नाम अमृत वाटिका समर्पित करेगें. इस दौरान देश को पुरी दुनिया में नं. 1 बनाने के लिए 25 वर्षो का प्रण लेगे.

Related Articles

Back to top button