अमरावती

गुजराती समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

श्री गुजराती समाज, अमरावती कार्यकारिणी का आयोजन

अमरावती/ दि. 8- श्री गुजराती समाज, अमरावती कार्यकारिणी द्वारा मेधावी छात्र-छात्राओं को उनके निवासस्थान जाकर सम्मान कर अभिनंदन किया गया. हाल ही में 10 वीं तथा 12 वीं की बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित हुए. इसके अलावा अन्य परीक्षाओं में शानदार सफलता प्राप्त करने वाले छात्रों का भी सत्कार किया गया. इन परीक्षाओं में गुजराती समाज के 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले मेघावी छात्र-छात्राओं का उनके निवास पर जा कर अभिनंदन कर उत्साहवर्धन किया गया.
12 वीं में 96 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली विधि अनुजभाई आडतिया, 95 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली उर्वी जतिनभाई पलेजा तथा 93.17 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली जीया पारसभाई हिंडोचा का अभिनंदन किया गया. उसी प्रकार बीडीएस की चतुर्थ वर्ष की छात्रा दिशा दिलीपभाई कोटक को 2022-23 में तृतीय वर्ष में महाराष्ट्र युनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेस, नाशिक द्वारा संपूर्ण महाराष्ट्र मे द्वितीय टॉपर के साथ गोल्ड मेडल प्राप्त करने पर समाज द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया. वहीं 10 वीं में प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली आहना परागभाई पच्चीगर, 97 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले रिशी सिमेषभाई श्रॉफ, 96.20 प्रतिशत प्राप्त करने वाली माही अश्वीनभाई शाह तथा 93.60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले ब्रजेश रोशनभाई पच्चीगर को समाज द्वारा सम्मानित कर अभिनंदन किया गया. उपरोक्त सभी छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करने हेतु श्री गुजराती समाज अमरावती के अध्यक्ष दिलीपभाई पोपट, उपाध्यक्ष प्रदीपभाई वैद्य, उपाध्यक्ष हरीशभाई लाठिया, सचिव अमृतभाई पटेल, सहसचिव मणिकांतभाई दंड, कोषाध्यक्ष सिमेषभाई श्रॉफ तथा कार्यकारिणी के सदस्य प्रकाशभाई जसापरा, डॉ. धीरेन्द्रभाई आडतिया, गोविंदभाई पटेल, हर्षदभाई उपाध्याय, हंसमुखभाई कारिया, किरीटभाई गढिया, राजूभाई पारेख, सुरेशभाई भट्टी, तुषारभाई श्रॉफ तथा अन्य समाजबंधुओं ने उपस्थित रह कर अभिनंदन व उत्साह बढाया.

दसवीं की परीक्षा में गुणवत्ता प्राप्त कर शानदार सफलता हासिल करने वाले शशी सिमेश का श्री गुजराती समाज की ओर से स्वागत किया गया. इस अवसर पर गुजराती समाज के अध्यक्ष दिलीपभाई पोपट, उपाध्यक्ष प्रदीपभाई वैद्य, उपाध्यक्ष हरीशभाई लाठिया, सचिव अमृतभाई पटेल, सहसचिव मणिकांतभाई दंड, कोषाध्यक्ष सिमेशभाई श्रॉफ तथा कार्यकारिणी के सदस्य प्रकाशभाई जसापरा, डॉ.धीरेंद्रभाई आडतिया, गोविंदभाई पटेल, हर्षदभाई उपाध्याय, हसमुखभाई कारिया, किरीटभाई गढिया, राजूभाई पारेख, सुरेशभाई भट्टी, तुषारभाई श्रॉफ तथा अन्य समाजबंधुओं ने उपस्थित रहकर छात्र-छात्राओं का अभिनंदन किया.

 

 

Related Articles

Back to top button