अमरावती

छात्र दिवस पर मेधावी छात्रों का सत्कार

बार्टी संस्था का आयोजन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.९ – डॉ.बाबासाहब आंबेडकर के स्कूल प्रवेश दिन के सम्मानार्थ विद्यार्थी दिवस राज्यभर में मनाया जाता है. इसी कडी में डॉ. बाबा साहब आंबेडकर संशोधन प्रशिक्षण संस्था बार्टी, पुणे सामाजिक न्याय व विशेष सहायक विभाग स्वायत्त संस्था की ओर से विद्यार्थी दिन पर समतादूत अनिता गवई ने परिसर के मेधावी छात्रों के सत्कार कार्यक्रम का आयोजन बोधीसत्व वाचनानलय मेंं किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत में भावना वासनिक ने गीत प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में डॉ. कुंंभलवार, विस्तार अधिकारी दिलीप कालबांडे मौजूद थे. इस दौरान अतिथियों के हाथों एनआयटी नागपुर के छात्र आयुष गडपायले, नीट ५६३ में नंबर प्राप्त करने वाले अनिकेत पाटील ९५ फीसदी अंक प्राप्त करने वाले तन्मय धंदर, ९२ फीसदी अंक प्राप्त करने वाली रिया बनसोड,९२ फीसदी अंक प्राप्त करने वाले प्रणव ठाकरे, अनुराग मेश्राम और राष्ट्रीय बॉक्सिंग में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले शंतनु बोरकर का स्मृति चिन्ह व संविधान प्रास्ताविक किताब भेंट देकर सत्कार किया गया. संचालन अनिता गवई ने किया, आभार शुभांगी बोराकर ने माना. कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विजय वानखडे, समतादूत सागर जखोटिया सहित रमाई बहुद्देशीय महिला मंडल व बोधी सत्व वाचनालय के छात्रों ने प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button