अमरावती/ दि. 21-स्थानीय अभियंता भवन में अहिल्यादेवी महिला परिषद की ओर से पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी पुण्यस्मरण व व कक्षा 10 वीं व 12 वी के मेधावी विद्यार्थियों का गुणगौरव किया गया. कार्यक्रम में अध्यक्ष के रूप में दिलीप एडतकर व अतिथि के रूप में डॉ. स्मिता देशमुख, एसडीओ रविंद्र जोगी, सहायक आयुक्त नीता अवघड, रामभाउ लांडे, डॉ. गोविंद कासट, नंदा चाफले, विनिता गादे, रिता टेकाडे मंचासीन थी.
प्रस्तावना में विनिता गादे ने परिषद के कार्य का ब्यौरा रखा. कार्यक्रम के दौरान संगीता ढोके, साधना म्हस्के, मेघा बोबडे का विशेष सत्कार किया गया. सभी मेधावी विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह, प्रमाणपत्र, पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया. आभार नीता टेकाडे व संचालन जयश्री शहाकार ने किया. अतिथियों का परिचय नीता कवाणे ने किया. राष्ट्रवंदना से कार्यक्रम का समापन हुआ. इस अवसर पर योगिता गोहत्रे, सरोज अवघड, सरला ढवले,रेखा गावंडे, सुजाता नवले, रंजना लांडे, डॉ. सागर कालमेघ, राजेंद्र म्हस्के, राजू डांगे व अन्य मान्यवर उपस्थित थे.
* राष्ट्रीय दलों में मिले अवसर
अध्यक्ष संबोधन में एड. एडतकर ने कहा कि सामाजिक उत्थान की प्रक्रिया में सामाजिक एहसास के साथ समाज के नेताओं को राष्ट्रीय राजकीय दलों ने अवसर देकर प्रमुख पद देना चाहिए. समाज में जागृति निर्माण कर अपने अधिकार मांगने के लिए तत्पर रहना चाहिए. उन्होंने गुणवंत विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देकर आयोजन की मुक्त कंठ से सराहना की.