अमरावती

पोटे इंटरनेशनल स्कूल में मेधावी छात्रों का किया सत्कार

शहर की विभिन्न स्कूलों के दसवीं व बारहवी के विद्यार्थियों को दी भविष्य की शुभमकामनाएं

अमरावती/दि.1 – स्थानीय पीआर पोटे पाटील इंटरनेशनल स्कूल में कार्यक्रम आयोजित कर शहर के विभिन्न स्कूलों के सीबीएसई, आईसीएसई के कक्षा दसवीं व बारहवीं कक्षा के गुणवत्ता सूची में प्राविण्यता प्राप्त्ा करने वाले तीन मेधावी छात्रों का सत्कार किया गया.
कार्यक्रम का शुभारंभ मान्यवरों के हाथों मां सरस्वती व संत शिरोमणी, गजानन महाराज की प्रतिमा को माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया गया. पश्चात मान्यवरों का शाल व श्रीफल देकर स्वागत किया गया. कार्यक्रम में पोटे पाटील गु्रप ऑफ एजूकेशनल इंस्टीट्युशन के प्रेरणास्थान रामचंद्र पोटे, संस्था उपाध्यक्ष्ज्ञ श्रेयसकुमार पोटे, अनुराधा पोटे समेत प्रमुख अतिथि में शिक्षा उपसंचालक डॉ.शिवलिंग, पोटे इंस्टिट्युशन के संचालक सिध्दाथ लढके, पोटे पाटील कॉलेज ऑफ फार्मसी के प्राचार्य डॉ.तवर, पोटे पाटील कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर के प्राचार्य डॉ.पी.डी.देशमुख, स्कूल प्राचार्य सचिन दुर्गे, उपप्राचार्य सोनल निस्ताने व पीआर पोटे पाटील कनिष्ठ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.अंकुश राजगिरे उपस्थित थे. प्राचार्य सचिन दुर्गे ने प्रस्तावना में विद्यार्थियों को मार्गदर्शन करते हुए कहा कि 10वीं की परीक्षा सफलता की पहली सीढी होती है. भविष्य में उंचाईयों के शिखर को पार करना है. प्रमुख अतिथि डॉ.शिवलिंग पटवे ने मेधावी विद्यार्थियों का अभिनंदन करते हुए कहा कोरोना संक्रमण काल में विद्यार्थियों ने अपना मनोाबल कायम रखते हुए मेहनत, जिद और लक्ष्य को कायम रखते हुए सफलता हासिल की. यहीं हौसला जीवन में हमेशा बनाए रखे. संस्था संचालक लढके ने मेधावी विद्यार्थियेां के समेत शिक्षकों और पालकों का भी अभिनंदन किया. डॉ.एम.जी.तवर ने बताया कि पेड जितना बडा होता है, उसकी जडे उतनी ही गहरी होती है. इसलिए सफलता हासिल करने का एक ही मार्ग है, वो है मेहनत. कार्यक्रम के दरमियान पीआर पोटे पाटील ग्रुप ऑफ एजूकेशन इंस्टीट्यूट के अध्यक्ष प्रवीण पोटे, रामचंद्र पोटै, श्रेयसकुमार पोटे, अनुराधा पोटे, डॉ.पी.डी.देशमुख ने सभी छात्रों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. कोविड नियमों का पालन करते हुए मान्यवरों के हाथों विद्यार्थियों को स्मृतिचिन्ह व भेंट वस्तुएं देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन आसक्ति राउतकर मैडम ने तथा आभार प्रदर्शन स्नेहल बोंडे ने किया. इस अवसर पर सभी शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button