अमरावतीमहाराष्ट्र

बियाणी कॉलेज में मेधावी छात्रों को किया सम्मानित

अमरावती/दि.31-स्थानीय ब्रिजलाल बियाणी विज्ञान महाविद्यालय के वनस्पति शास्त्र विभाग की ओर से मेधावी विद्यार्थियों का सत्कार कार्यक्रम आयोजित किया गया था. महाविद्यालय के वनस्पति, शास्त्र विषय के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में अमरावती विद्यापीठ की मेरिट सूची में कोमल सोनी व मुस्कान गादलानी ने क्रमशः प्रथम व द्वितीय क्रमांक उसी प्रकार धनश्री घोडेस्वार ने बीएससी पाठ्यक्रम में मेरिट सूची में आठवां स्थान प्राप्त करने पर वीएमवी के संचालक डॉ. सतीश मालोदे के हस्ते सभी विद्यार्थियों का सत्कार किया गया.
इस अवसर पर पूर्व विद्यार्थी मयूर चौधरी, डॉ. अरूण पाचखेडे, डॉ. नरेंद्र शहारे, डॉ. संजय ईश्वरकर व हर्षिता बत्रा उपस्थित थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. दीपक धोटे ने की. प्राचार्य डॉ. दीपक धोटे ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि, अभी तक लगभग 600 विद्यार्थियों ने भिन्न-भिन्न संस्थाओं में इंटर्नशिप पूर्ण की है. उसी प्रकार संपूर्ण महाराष्ट्र में इंर्टनशिप इम्बेडेड पदवी पाठ्यक्रम केवल बियाणी महाविद्यालय में ही चलाया गया. डॉ. सतीश मालोदे ने कहा कि, विद्यार्थियों को केवल मार्क्स हासिल न करके गुणवत्ताहासिल करनी चाहिए, इस सत्कार कार्यक्रम में वनस्पति शास्त्र विषय में प्रथम आए बीएससी पार्ट 1, पार्ट 2 तथा पार्ट 3 उसी प्रकार स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में प्रथम, द्वितीय व तृतीय आए विद्यार्थियों को स्मृतिचिन्ह व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया. उसी प्रकार भिन्न-भिन्न स्पर्धा परीक्षाओं में उत्तीर्ण हुए विद्यार्थी, शोधकों का सत्कार किया गया. कार्यक्रम की सफलतार्थ बॉटनिकल सोसायटी के सभी विद्यार्थी, प्राध्यापक, डॉ. सुरुचि कडू, गोकुल बजाज, शिक्षकेत्तर कर्मचारी वसंत निपाने, पराग सांगोले, मदन भिसीकर आदि ने अथक परिश्रम किये.

 

Back to top button