अमरावतीमहाराष्ट्र

शिवाजी विद्यालय में मेधावी छात्रों को किया सम्मानित

स्वतंत्रता दिवस पर पुरस्कार वितरण समारोह

मोर्शी/दि.17-शिवाजी उच्च माध्यमिक शाला में एसएससी परीक्षा 2024 में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को सम्मनित किया गया. विद्यालय के कुल 50 विद्यार्थी एवं उनके अभिभावकों को स्मृतिचिह्न व नकद पुरस्कार देकर सत्कार किया गया. तथा कुछ दानदाताओं ने द्वारा दी गई राशि से मिले ब्याज की रकम से पुरस्कार प्रदान किए गए. इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्याध्यापक प्रसाद देशमुख ने की. इस समय मोर्शी के उपविभागीय अधिकारी प्रदीपकुमार पवार, तहसीलदार राहुल पाटील, नायब तहसीलदार विनोद वानखडे, नायब तहसीलदार कृष्णकुमार ठाकरे, शिवाजी शिक्षण संस्था के आजीवन सदस्य एस. एन. गावंडे, नानासाहेब पाटील,दिनेशराव अर्डक, वामनराव बिडकर सहित पूर्व पर्यवेक्षक दिलीप वानखडे, दिवाकर कोठीकर, पर्यवेक्षक मिलिंद ढाकुलकर, उद्धव गीद, शिक्षक प्रतिनिधि अशोक चौधरी, शिक्षकेतर प्रतिनिधि रामकृष्ण खडसे प्रमुखता से उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन प्रेमा नवरे व पुरस्कार वितरण संचालन राजेश मुंगसे ने किया. आभार अमित कानफाडे ने माना.

Related Articles

Back to top button