अमरावतीमुख्य समाचार

स्वाधीनता दिवस पर होगा मेधावियों का सत्कार

जरूरतमंद महिलाओं को बांटी जायेगी सिलाई मशीन

* रविनगर शिवसेना शाखा का आयोजन
अमरावती/दि.11- प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी शिवसेना की रविनगर शाखा द्वारा प्रभाग क्रमांक 24 एचवीपीएम में स्वाधीनता दिवस के अवसर पर मेधावी छात्र-छात्राओं का सत्कार करने के साथ-साथ जरूरतमंद महिलाओं को सिलाई मशीन का वितरण किया जायेगा. इस हेतु आगामी 15 अगस्त की सुबह 9 बजे न्यु सांगाणी नगर स्थित श्री संत ज्ञानेश्वर महाराज मंदिर परिसर में ध्वजारोहण समारोह का आयोजन किया गया है.
शिवसेना महिला आघाडी की जिला प्रमुख प्रीति संजय बंड की अध्यक्षता में आयोजीत इस कार्यक्रम का उद्घाटन शिवसेना के महानगर प्रमुख पराग गुडधे द्वारा किया जायेगा. इस अवसर पर बतौर प्रमुख अतिथी पूर्व सांसद अनंत गुढे, पूर्व विधायक ज्ञानेश्वर धाने पाटील, पूर्व महापौर विलास इंगोले, शिवसेना के जिला प्रमुख सुनील खराटे, राजेश वानखडे, सहसंपर्क प्रमुख नाना नागमोते, उपजिला प्रमुख राहुल माटोडे, उपमहानगर प्रमुख संजय शेटे, विभाग प्रमुख सचिन ठाकरे, महिला आघाडी जिला प्रमुख मनीषा टेंभरे, शहर प्रमुख रेखा खारोडे, युवा सेना जिला ्रप्रमुख श्याम धाने पाटील उपस्थित रहेंगे. इस कार्यक्रम मेें बडी धूमधाम के साथ आजादी का अमृत महोत्सव मनाते हुए ध्वजारोहण किया जायेगा. साथ ही मेधावी विद्यार्थियों का सत्कार करते हुए जरूरतमंद महिलाओं को सिलाई मशीन वितरित की जायेगी. इसके अलावा अंध कल्याण संघ की ओर से हिंदी व मराठी गीतों का नजराना पेश करते हुए ‘सूरसंगीत सदाबहार’ नामक संगीतमय कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा.
उक्ताशय की जानकारी देते हुए कार्यक्रम के आयोजक तथा शिवसेना के उपमहानगर प्रमुख सुनील राउत एवं पूर्व पार्षद सुवर्णा राउत सहित रवि नगर शिवसेना शाखा के सभी पदाधिकारी व शिवसैनिकों ने प्रभाग के सभी छात्र-छात्राओं, महिलाओं व नागरिकों से इस कार्यक्रम में उपस्थित रहने का आवाहन किया है.

Related Articles

Back to top button