-
माझी वसुंधरा अभियान का आयोजन
नांदगांव पेठ/दि.25 – पृथ्वी, जल, अग्नी, वायु, आकाश व पंचतत्व का जतन करने के लिए नांदगांव पेठ ग्रामपंचायत ने पहल करते हुए माझी वसुंधरा अभियान चलाया. प्रशासक, ग्रामविकास अधिकारी, शालेय कर्मचारी व युवकों ने साइकिल रैली निकालकर गांव-गांव में जनजागृति की. दस हजार आबादी वाले क्षेत्र में यह अभियान चलाया गया. शासन के निर्देशों का पालन करने के चलते ही नांदगांव पेठ ग्रामपंचायत का इसलिए चयन किया गया.
2 अक्टूबर 2020 से 31 मार्च 2021 के दौरान माझी वसुंधरा अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें उत्कृष्ट कार्य करनेवाले राज्य की तीन ग्रामपंचायतों को पुरस्कार भी दिया जाएगा. मंगलवार को ग्रामपंचायत की ओर से अभियान का शुभारंभ किया गया. प्रशासक तथा विस्तार अधिकारी जितेंद्र देशमुख, ग्रामविकास अधिकारी जयश्री गजभिये, जिला परिषद प्राथमिक शाला के मुख्याध्यापक, शिक्षक, पटवारी आदि गांव के युवकों ने माझी वसुंधरा अभियान में शामिल होकर साइकिल रैली के माध्यम से प्रदूषण मुक्ती का आवाहन किया. पौंधारोपन व संवर्धन करना, घनकचरे से प्लास्टिक निर्मिति, प्लास्टिक बंदी, निकाली जल का व्यवस्थापन, घनकचरा व्यवस्थापन, बारिश के पानी का संवर्धन, बारिश के पानी का संवर्धन, सौर उर्जा, पवनचक्की, घरेलू शौचालय का इस्तेमाल, उज्वला योजना बढाना, नदी संवर्धन, जलस्त्रोत संवर्धन, पर्यावरण, निसर्ग संवर्धन आदि के संदर्भ में भी गांव में जनजागृति की गई है.