अमरावती

महिलाओं को पौधे भेंट देकर दिया पर्यावरण संवर्धन का संदेश

वनश्री कॉलोनी में भव्य सामुहिक हल्दी कुमकुम कार्यक्रम हुआ

अमरावती/दि.28 – मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर महिलाओं व्दारा सुहागन के प्रतिक हल्दी कुमकुम कार्यक्रम रखकर पति के दिर्घायु व अच्छे स्वास्थ्य की कामनाएं की जाती है. इसी श्रृंखला में वनश्री कॉलोनी में मनाया जाने वाला सामुहिक हल्दी कुमकुम कार्यक्रम पूरे शहरभर में विख्यात है. हर वर्ष यहां महिलाएं हल्दी कुमकुम के साथ ही अलग अलग कार्यक्रम आयोजित कर कुछ न कुछ संदेश समाज को देते है.
इस वर्ष वनश्री कॉलोनी में अश्विनी भालेराव के घर हर वर्ष की तरह महिलाओं ने कोरोना महामारी के नियमों का पालन करते हुए सामुहिक रुप से हल्दी कुमकुम का कार्यक्रम बीते सोमवार को आयोजित किया था. अपनी परंपरा का ख्याल रखते हुए आयोजक महिलाओं ने हल्दी कुमकुम में आने वाली हर महिलाओं को हल्दी कुमकुम लगाने के बाद परंपरानुसार उखाणे पूछे, इतना नहीं नहीं तो सभी महिलाओं को पौधें भेंट देकर समाज को पर्यावरण संवर्धन का अच्छा संदेश दिया. इस भव्य सामुहिक हल्दी कुमकुम कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए वनश्री कॉलोनी की पूजा भालेराव, स्वाती विंचुरकर, शितल डाखोड, ज्योती हरबास, अश्विनी भालेराव आदि महिलाओं ने अथक प्रयास किये.

Related Articles

Back to top button