अमरावती

कठपुतली शो के माध्यम से स्वास्थ्य रक्षा का संदेश

चिंगी व मिनी ने साधा बच्चों से मुक्त संवाद

अमरावती/दि.5 – संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में आयोजित राज्यस्तरीय प्रदर्शनी में कठपुतली शो के माध्यम से स्वास्थ्य रक्षा का संदेश दिया गया. कठपुतली शो के पात्र चिंगी व मिनी ने बच्चों का मनोरंजन करते हुए सामाजिक संदेश प्रसारित किये. कृषि, उद्योग, स्वास्थ्य, शिक्षा व विभिन्न विभागों के योजनाओं की जानकारी इस प्रदर्शनी में प्रस्तुत की गई. इसी श्रृंखला में दिपाली बाभुलकर के प्रसिद्ध कठपुतली शो के माध्यम से बालक व छात्राओं के लिए शैक्षणिक योजना, जंगलों का महत्व, स्वास्थ्य विषयक जनजागृति, गुड टच-बैड टच, शिक्षा का महत्व आदि विषयों पर कठपुतली शो के माध्यम से जानकारी दी गई. इस वक्त चिंगी व मिनी ने छात्रों से मुक्त संवाद साधा.
दिपाली बाभुलकर के कठपुतली शो को भारी प्रतिसाद मिला. इस अवसर पर उपस्थित बालक व पालकों को मनोरंजन के माध्यम से स्त्री-पुरुष समानता, लडकियों के शिक्षा का महत्व, पर्यावरण संरक्षण, पौधारोपण, बच्चों की सुरक्षितता आदि विषयों पर मार्गदर्शन किया गया. ज्येष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता शंकरबाबा पापलकर, सुचना उपसंचालक हर्षवर्धन पवार, पुलिस निरिक्षक अर्जुन ठोसरे, आकाशवाणी के वरिष्ठ उद्धोशक संजय ठाकरे समेत विभिन्न मान्यवर कार्यक्रम में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button