अमरावती

एकांकीका नाटिका के माध्यम से दिया मराठी भाषा संवर्धन का संदेश

कामगार कल्याण मंडल का आयोजन

अमरावती  दि.29 – कामगार कल्याण मंडल की ओर से मराठी भाषा संवर्धन पखवाडे के उपलक्ष्य में ग्रंथ प्रदर्शनी व मराठी एकांकीका नाटक का प्रस्तुीकरण किया गया था. जिसमें नाटक के माध्यम से मराठी भाषा संवर्धन का संदेश दिया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता शासन के मराठी सलाहगार समिति पूर्व सदस्य विष्णु सोलंके ने की. इस अवसर पर विष्णु सोलंके ने कहा कि ग्रंथ और पुस्तकों में बडी ताकत होती है और उन्हीं के माध्यम से देश में संत महात्मा और महापुरुषों की उत्पत्ती होती है इसलिए वाचन के प्रति आकर्षण होना चाहिए. अमरावती को साहित्य का बडा इतिहास प्राप्त हुआ है. साहित्य की परंपरा कायम रखने के लिए कामगार मंडल व्दारा ऐसे समारोह का आयोजन किया जाता है.
इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग के राजेश गरुड, उपसंपादक संदीप शेंडे, चारुदत्त चौधरी, प्राध्यापक गोपाल ठाकुर, प्रहार संगठना शहर अध्यक्ष बंटी रामटेके, गोलू पाटिल, युवा स्वाभिमान शहर अध्यक्ष नितिन तायडे, कामगार कल्याण अधिकारी सत्यजीत चौधरी उपस्थित थे. सरस्वती मां का पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई. मराठी भाषा सवंर्धन पखवाडा के उपलक्ष्य में कामगार कल्याण मंडल व्दारा ग्रंथ प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया था.
इस कार्यक्रम में एकांकीका प्रस्तुत कर नाटिका के माध्यम से मराठी भाषा संवर्धन का संदेश दिया गया. कार्यक्रम का संचालन केंद्र संचालक पांडे ने किया तथा आभार कल्याण निरीक्षक प्रतिभा पाटिल ने माना. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सचिन खारोडे, प्रमोद खडसे, संजय खेन्ते, हरिश वैद्य, जयश्री देशमुख, अर्पिता पिहुलकर, मुक्तार अली, अंकुश भगत, विद्या वैद्य, निलिमा शेंडे, अंजली भुसाटे ने अथक प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button