अमरावती /दि.14– एक युवती को मोबाइल पर मैसेज करना एक युवक के लिए काफी महंगा साबित हुआ है. क्योंकि इस बात का पता चलने पर युवती के संतप्त मां-बाप ने परीक्षा देने जा रहे उस युवक पर चाकू से हमला कर दिया. जिसमें उस युवक के हाथ की तीन उंगलियां कट गई और वह बुरी तरह घायल होने के चलते अपनी परीक्षा भी नहीं दे पाया. यह वारदात जिला सामान्य अस्पताल के नर्सिंग प्रशिक्षण केंद्र की इमारत में विगत 10 नवंबर को सुबह 11 बजे घटित हुई.
जानकारी के मुताबिक विगत शुक्रवार को आदित्य प्रमोद पोकले (22, राधा नगर) नामक युवक का चाइल्ड हेत्थ नर्सिंग विषय का पेपर था. जिसके लिए वह जिला सामान्य अस्पताल परिसर स्थित प्रशिक्षण केंद्र के परीक्षा केंद्र पर पहुंचा था. वह जिस समय परीक्षा केंद्र के भीतर जा रहा था, तभी एक महिला व पुरुष उसके पास पहुंचे और उसका रास्ता रोककर उसे बेल्ट से मारना शुरु कर दिया. इस समय हडबडाए आदित्य ने जब उन दोनों से इस मारपीट की वजह जाननी चाही, तो उन्होंने बताया कि, उसने उनकी बेटी को मोबाइल पर मैसेज भेजा था. साथ ही इस समय मारपीट कर रहे पुरुष ने चाकू निकालकर आदित्य के हाथ, बाये पैर व जांघ पर चार घाव मारे. जिसका प्रतिकार करने का प्रयास करने पर आदित्य की तीन उंगलिया कट गई. पश्चात दोनों आरोपी मौके से भाग निकले. जिसके बाद परिसर में मौजूद लोगों ने आदित्य को इलाज हेतु पीडीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने इस मामले में अज्ञात महिला व पुरुष के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज किया.