अमरावती /दि. 4– दुपहिया वाहन पर ट्रिपल सीट चलना यातायात नियमों के लिहाज से अपराध रहने के बावजूद भी उसकी ओर अनदेखी की जाती है. साथ ही ऐसे लोगों द्वारा कई बार रास्ते से गुजरनेवाले अन्य लोगों के साथ गालीगलौच भी की जाती हैै और पुलिस द्वारा पकडे जाने पर पुलिस के साथ भी झझंट की जाती है. ऐसी गुंडागर्दी के खिलाफ एक्शन लेते हुए बडनेरा पुलिस ने गत रोज तीन लोगों को अपने हिरासत में लिया. यह घटना मंगलवार की रात अमरावती-बडनेरा मार्ग पर घटित हुई.
जानकारी के मुताबिक करण उमेश नागरीकर (26, वल्लभनगर नं. 2), गौरव रमेश आखरे (22, मारुती नगर) सौरभ महादेव वाघमारे (25, रविनगर) नामक तीन युवक मंगलवार 3 दिसंबर की रात डेढ बजे के आसपास एक दुपहिया वाहन पर सवार होकर तेज गति के साथ बडनेरा से अमरावती की ओर जा रहे थे. इस समय इस मार्ग पर एक शोरुम के निकट पुलिस का दल अपने वाहन सहित रात्रिकालिन गश्त पर था. जिन्हें देखकर दुपहिया वाहन पर ट्रिपल सीट रहनेवाले युवकों ने गालीगलौच करनी शुरु की और वहां से भाग निकले. ऐसे में पुलिस के पथक ने तत्काल ही उनका पीछा करते हुए उन्हें कुछ दूरी पर पकड लिया और बडनेरा पुलिस थाने में लाकर अपराध दर्ज करने के बाद उन्हें समझाइश देते हुए छोडा गया.