अमरावती

शिवाजी उद्यान महाविद्यालय में मौसम विभाग केंद्र स्थापित

किसानों को दी जाएगी आवश्यक जानकारी

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१ – देश में हर साल मौसम बदलने से किसानों की फसलों को बडे प्रमाण में नुकसान होता है. इन किसानों को मौसम के संदर्भ में जानकारी न होने की वजह से नुकसान सहना पडता है. श्री शिवाजी शिक्षण संस्था अमरावती द्बारा संचालित व डॉ. पंजाबराव देशमुख कृषि विद्यापीठ अकोला से संलग्नित श्री शिवाजी उद्यान महाविद्यालय में स्वयं चलित मौसम विभाग केंद्र स्थापित किया गया.
स्वयं चलित मौसम विभाग केंद्र का विधिवत उद्घाटन श्री शिवाजी शिक्षण संस्था के अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख के हस्ते आज महराष्ट्र दिन के शुभ अवसर पर किया गया. इस समय सचिव शेषराव खाडे, श्री शिवाजी उद्यान महविद्यालय के प्राचार्य डॉ. शशांक देशमुख, मौसम विभाग प्रमुख प्रा. शेखर बंड उपस्थित थे. स्कॉयमेट कंपनी द्बारा स्थापित स्वयं चलित मौसम विभाग केंद्र के माध्यम से किसानों को मौसम की जानकारी दी जाएगी. ऍप द्बारा भी किसानों को मोबाइल पर मौसम की जानकारी प्राप्त होगी. इस केंद्र को स्थापित करने हेतु अतुल वानखडे, विशाल अढाउ, विलास पडोले द्बारा विशेष प्रयास किए गए थे.

Related Articles

Back to top button