अमरावती/दि.4- मौसम विभाग ने विदर्भ में आगामी 24 घंटे में बिजली की कड़कड़ाहट के साथ तेज बारिश की संभावना को देखते हुए यलो अलर्ट किया है.
बता दें कि अप्रैल माह के बाद मई की शुरुआत से ही अमरावती शहर समेत संपूर्ण जिले में बेमौसम बारिश का कहर जारी है. इस बारिश के कारण हरी सब्जियों समेत संतरा, मोसंबी, अनार, आम और मूंग, प्याज, चना, गेहूं आदि फसलों को नुकसान पहुंचा है. जिला प्रशासन द्वारा शासन निर्देश पर नुकसानग्रस्त इलाकों के पंचनामे भी शुरु किए गए हैं. विदर्भ के अमरावती, अकोला, बुलढाणा, वाशिम, यवतमाल, वर्धा, नागपुर, भंडारा, गोंदिया, चंद्रपुर, गढ़चिरोली जिले में यलो अलर्ट घोषित किया गया है. गुरुवार को सुबह आसमान साफ रहने के बाद दोपहर से वापस मौसम बदरीला हो गया था और ठंडी हवाएं चल रही थी. इस कारण जिले में फिर से बारिश होने की संभावना जताई जा रही है.