अमरावती

मौसम विभाग का अनुमान गलत साबित हुआ

जिलेभर में अब तक सिर्फ 21 फीसदी ही बुआई

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२४ – हमेशा की तरह इस बार भी मौसम विभाग का अनुमान गलत साबित हुआ. 10 जून को मानसून के आगमन का अनुमान दर्शाया गया था. किंतु कुछ दिनों पश्चात मानसून जिले में सक्रिय हुआ ही नहीं पिछले आठ दिनों में बारिश तो हुई किंतु सभी जगहों पर बारिश पर्याप्त रुप से नहीं हुई. जिलेभर में फिलहाल 21 प्रतिशत ही बुआई की गई. मृग नक्षत्र का वाहन इस साल गधा था अब आनेवाला नक्षत्र सियार पर सब कुछ निर्भर है. यह नक्षत्र किसानों की नय्या पार लगाते है या नहीं ऐसा प्रश्न उपस्थित हो रहा है.
इस साल खरीफ सीजन में जिलेभर में कृषि विभाग व्दारा 6,98,796 हेक्टर बुआई के लिए प्रस्तावित किया गया था. इसकी तुलना में बुधवार तक 1,50,342 हेक्टर क्षेत्र में ही बुआई की गई. जिसका प्रतिशत 21.51 है. इस साल सर्वाधिक सोयाबीन फसल की 52,285 हेक्टर जमीन पर बुआई की गई. कपास की 67,717 हेक्टर क्षेत्र में बुआई की गई. कम बारिश के चलते संरक्षित सिंचाई सुविधा क्षेत्रों में सिर्फ कपास की ही बुआई की जा रही है. जब तक नियमित रुप से बारिश शुरु नहीं होती तब तक बुआई न करे. सोयाबीन की बुआई 15 जुलाई तक व अगस्त माह तक तुअर क बुआई की जा सकती है. ऐसी जानकारी जिलाधिक्षक कृषि अधिकारी विजय चव्हाण व्दारा दी गई.

  • तहसील निहाय बुआई व बारिश

तहसील           बारिश मिमी        बुआई हेक्टर
धारणी             80.3 मिमी          1,511 हे.
चिखलदरा        169.4 मिमी        1,094 हे.
अमरावती         160.9 मिमी       15.559 हे.
भातकुली          162.8 मिमी        1,531 हे.
नांदगांव            228.2 मिमी       13,509 हे.
चांदूर रेल्वे         275.2 मिमी        8,093 हे.
तिवसा             164.4 मिमी        14,959 हे.
मोर्शी               130.1 मिमी        12, 510 हे.
वरुड                105.7 मिमी        10,893 हे.
दर्यापुर              208.4 मिमी         572 हे.
अंजनगांव          221.8 मिमी        16,1681 हे.
अचलपुर           138.2 मिमी         4,640 हे.
चांदूर बाजार     159.0 मिमी         12,816 हे.
धामणगांव        220.1 मिमी        35,810 हे.

  • फसल निहाय क्षेत्र

सोयाबीन – 2,70,000 हे.
कपास – 2,51,542 हे.
तुअर – 1,30,000 हे.
मूंग – 20,000 हे.
उडद – 10,000 हे.
ज्वारी – 22,000 हे.

सबसे कम बारिश – 80.3 मिमी धारणी तहसील
सर्वाधिक बारिश – 275.2 मिमी, चांदूर रेल्वे तहसील
अब तक की गई बुआई – 21.51 फीसदी

Related Articles

Back to top button