अमरावती

मौसम विभाग तज्ञों ने किया किसानों का मार्गदर्शन

चांदूर बाजार दि.4 – यहां के गो.सी.टोम्पे महाविद्यालय में लोकविकास संगठना की ओर से आयोजित सुप्रसिध्द मौसम तज्ञ पंजाब डक व्दारा किसानों का मार्गदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया था. मौसम विभाग तज्ञ ने खेती और मौसम से संबंधित उचित मार्गदर्शन किया. इस समय प्रमुख मेहमान के रुप में राज्यमंत्री बच्चू कडू, बतौर अध्यक्ष के रुप में हभप कीर्तनकार रमेश काले, जिप सदस्य प्रकाश साबले, कृषि केंद्र विक्रेता संघ के संदीप बोरकर, कृषि अधिकारी दांडेकर, संगठना संस्थापक गोपाल भालेराव, बादल डकरे, सुयोग बोरले आदि उपस्थित थे. प्रास्ताविक गोपाल भालेराव, मंच संचालन मिलिंद तायडे और आभार प्रदर्शन चेतन चुनडे ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रमन लंगोटे, कमलेश धाडसे, राम काबरा, विक्रम देशमुख, इरफान सौदागर, गौरव उल्हे, अमोल भोंगाले, प्रवीण फुकट, आकाश खुरद, आकाश खेलदाग, राम रहाटे, त्रीशुल भुयार, प्रवीण तेलमोर, ईब्बू सौदागर आदि ने अथक प्रयास किये.

Back to top button