अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

विदर्भ के लिए मौसम विभाग का यलो अलर्ट

तेज आंधी-तूफान के साथ मूसलाधार बारिश का अनुमान

अमरावती /दि.5- राज्य में विगत कुछ दिनों से अच्छी खासी बारिश हो रही है तथा अमरावती सहित समूचे विदर्भ क्षेत्र में आज भी बारिश का जोर कायम रहने का अनुमान मौसम विभाग द्वारा जताया गया है. जिसके चलते विदर्भ क्षेत्र हेतु यलो अलर्ट जारी करते हुए मौसम विभाग ने संभावना जतायी है कि, विदर्भ क्षेत्र में आज बिजली की तेज गडगडाहट एवं आंधी-तूफान के साथ मूसलाधार बारिश हो सकती है. अत: सभी जिला प्रशासनों एवं आम नागरिकों ने सावधान व सतर्क रहना चाहिए.
बता दें कि, समूचे विदर्भ क्षेत्र में विगत दो दिनों से जोरदार बारिश हो रही है. जिसके चलते कई स्थानों पर जनजीवन अस्त व्यस्त होने के साथ ही नदी नालों में आयी बाढ की वजह से कई इलाकों का आपसी संपर्क टूट गया है. साथ ही साथ कई स्थानों पर जानोमाल का भी बडे पैमाने पर नुकसान हुआ है. वहीं अब मौसम विभाग ने एक बार फिर विदर्भ क्षेत्र के यलो अलर्ट जारी करते हुए संभावना जतायी है कि, अगले 24 घंटे के दौरान विदर्भ क्षेत्र में बिजली की तेज गडगडाहट व आंधी तूफान के साथ बारिश हो सकती है.

Back to top button