अमरावतीमहाराष्ट्र

उम्मीदवारों के चुनाव खर्च का मीटर हुआ शुरु

चुनाव प्रचार साहित्य के भाव घोषित

अमरावती/दि.30– विधानसभा के लिए नामांकन दाखिल होते ही उम्मीदवारों के खर्च का मीटर शुरु हो जाता है. अब सभी उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल कर दिए है. प्रचार के लिए हुआ दैनंदिन खर्च चुनाव विभाग के खर्च नियंत्रण समिति को प्रस्तुत करना पड रहा है. खर्च नियंत्रण समिति में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक में प्रचार साहित्य के भाव निश्चित किए है. इसके मुताबिक खाने की थाली सहित अन्य वस्तुओं के भाव निश्चित किए गए है.
4 नवंबर के बाद 8 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव का चित्र स्पष्ट होनेवाला है. उम्मीदवारों की सभा, बैठक, रैली व अन्य खर्च पर चुनाव विभाग के विविध दलों द्वारा नजर रखी जा रही है. इस कारण हर दिन का होनेवाला खर्च दूसरे दिन प्रस्तुत करते समय उम्मीदवार और उनके कार्यकर्ताओं की भागदौड होनेवाली है और निर्देशानुसार जिला चुनाव विभाग ने जिला खर्च नियंत्रण समिति गठित की है. इस समिति में प्रचार के लिए आवश्यक रहनेवाले विशेष घटको का बाजार के वर्तमान भाव मंगवा लिए है. पश्चात जिले के विविध राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक लेकर प्रचार साहित्य तथा भोजनालय के भाव निश्चित किए है. विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए उम्मीदवारों को 40 लाख रुपए तक खर्च करने में चुनाव आयोग ने छूट दी है. नामांकन दाखिल होते ही उम्मीदवारों को प्रचार के लिए किया गया खर्च दैनंदिन प्रस्तुत करना अनिवार्य किया गया है. अब तक प्रचार कहा कि, कार्यकर्ताओं के लिए खाना, नाश्ता, वाहन आदि आ जाते है. प्रचार के लिए उम्मीदवारों द्वारा कार्यकर्ताओं के लिए इस्तेमाल किए गए वाहन, उम्मीदवार और पार्टी के बैनर आदि पर तथा बैठक और सभा के लिए लगनेवाले मंडप, कुर्सी, वाहन आदि पर भारी मात्रा में खर्च होता है.

 

Related Articles

Back to top button