अमरावतीमहाराष्ट्र

जुडवां शहर में मीटर रिडींग व विद्युत बिल वितरण बंद

स्मार्ट मीटर के चलते 15 से 20 हजार मीटर रिडर पर बेरोजगारी की नौबत

* मीटर रिडरों ने अपनाई आंदोलन करने की भूमिका
अचलपुर /दि. 27– केंद्र सरकार, राज्य सरकार व महावितरण कंपनी के संयुक्त तत्वावधान में राज्य के करीब सवा दो से ढाई करोड विद्युत उपभोक्ताओं के घरों पर स्मार्ट प्रिपेड मीटर लगाए जा रहे है. जिसके चलते विगत 18 से 20 वर्षो से मीटर रिडींग का काम करते हुए अपने परिवार का उदरनिर्वाह करनेवाले मीटर रिडरों पर बेरोजगारी का खतरा मंडरा रहा है. जिसके चलते मीटर रिडरों ने आंदोलन करने का निर्णय लिया है और अपनी भूमिका से प्रशासन को अवगत भी करा लिया है.
इस संदर्भ में मीटर रिडर संगठन की ओर से महावितरण के कार्यकारी अभियंता को ज्ञापन सौंपते हुए बताया गया कि, मीटर रिडरों द्वारा इससे पहले कई बार निवेदन सौंपते हुए आंदोलन भी किए गए. जिनकी महावितरण प्रशासन द्वारा कोई दखल नहीं ली गई. जिसके चलते मीटर रिडर के तौर पर काम करनेवाले युवाओं के सिर पर बेरोजगारी की तलवार मंडरा रही है. ऐसे में अब मीटर रिडरों ने आगामी 1 फरवरी से मीटर रिडींग व विद्युत बिल वितरण का काम बंद करने का निर्णय लिया है. ज्ञापन सौंपते समय मीटर रिडर संगठन के निकेश पिंपलकर, विजय कुकडकर, अमोल अग्रवाल, रामदास गिन्हे, सचिन तायडे, प्रवीण वानखडे, प्रवीण पोडे, मनोज बेदरकर, रोशन शेवाने, प्रकाश ढोले, विजय इंगले, प्रकाश करविक, महेंद्र रामेकर, नंदकुमार वानखडे, अयुब खान, बबलू वानखडे, नितिन तरालकर, नितिन पिंगे, पंढरी हेकडे, दिनेश शनवारे, संजय कथिलकर, सुशांत शिरभाते, सचिन शिरभाते, प्रशांत ढाकुलकर व मुकुंद उंबलकर आदि सहित अनेकों मीटर रिडर उपस्थित थे.

 

Back to top button