महाविद्यालय स्तर पर परीक्षा संचालन की कार्यप्रणाली निश्चित
परीक्षा व मूल्यमापन मंडल की सभा में हुआ निर्णय
-
महाविद्यालयों को कार्यप्रणाली का परिपत्रक भेजा गया
अमरावती प्रतिनिधि/दि.२६ – स्थानीय संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ के परीक्षा व मूल्यमापन मंडल की सभा २४ अक्तूबर को संपन्न हुई. जिसमें विद्या प्राधिकरण द्वारा लिये गये निर्णयानुसार परीक्षा संचालन की कार्यप्रणाली निश्चित की गई और इसकी जानकारी एक परिपत्रक जारी करते हुए विद्यापीठ से संलग्नित सभी महाविद्यालयों को भेजी गयी. बता दें कि, विद्यापीठ से संलग्नित महाविद्यालय स्तर पर ग्रीष्मकालीन-२०२० अंतिम वर्ष की परीक्षा ऑनलाईन व ऑफलाईन तथा असाइमेंट पध्दति से लेना का निर्णय विद्यापीठ की विद्वत परिषद द्वारा लिया गया था. यह परीक्षा सभी संलग्नित महाविद्यालयों को अपने स्तर पर लेनी है. जिसके लिए उन्हें खुद ही प्रश्नपत्र तैयार करते हुए प्रश्नपत्रिकाओं की प्रतिलिपी विद्यापीठ के गोपनीय विभाग को दस दिनों के भीतर भेजनी होगी. उक्ताशय की जानकारी देते हुए परीक्षा व मूल्यमापन मंडल के संचालक डॉ. हेमंत देशमुख ने कहा कि, महाविद्यालय स्तर पर होनेवाली परीक्षाएं निश्चित तौर पर विद्यार्थियों के लिए सुविधापूर्ण रहेगी और उनके मन से परीक्षा का भय भी दूर होगा. जिसके चलते वे पूरे आत्मविश्वास के साथ परीक्षा देंगे. उन्होंने सभी परीक्षार्थियों से आवाहन किया कि, वे अपनी परीक्षा के संदर्भ में अपने-अपने महाविद्यालयों से संपर्क करे.
- हर परीक्षार्थी के लिए परीक्षा कालावधि एक-एक घंटे का रहेगा.
- परीक्षा का टाईम टेबल महाविद्यालय स्तर पर तैयार करते हुए विद्यार्थियों को सुचित करना होगा.
- अंतिम वर्ष की सभी परीक्षाएं २ नवंबर तक लेनी होगी.
- ५ नवंबर तक सभी महाविद्यालयों को अपने विद्यार्थियोें के अंक भेजने होंगे.
- ८ नवंबर से परीक्षाओं के परिणाम घोषित होंगे.
- २० अक्तूबर २०२० को ली गयी ऑनलाईन परीक्षा को रद्द माना जायेगा.
- अंतिम सत्र के विद्यार्थियों की बैकलॉग परीक्षा असाइंमेंट पध्दति से होगी.
- महाविद्यालय द्वारा सेट की गई प्रश्नपत्रिका की प्रतिलीपी दस दिनों के भीतर विद्यापीठ के पास भेजनी होगी.