अमरावती

३३३ करोड की लागत से होगा मेट्रो का विस्तार

नरखेड, वर्धा, भंडारा रूट पर भी दौडेगी मेट्रो

  • गृहमंत्री अनिल देशमुख की जानकारी

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२१ – नागपुर में चलनेवाली मेट्रो ट्रेन का विस्तार बढाने की मांग बीते अनेक दिनों से की जा रही थी. इस बारे में गृहमंत्री अनिल देशमुख ने बताया कि नागपुर मेट्रो का विस्तार कर नरखेड, वर्धा, रामटेक व भंडारा शहर तक करने के लिए प्रयास किए जाएंगे. ३३३ करोड के विस्तार प्रकल्प का रास्ता खुल गया है. गटविकास विभाग की ओर से केंद्र सरकार को रिपोर्ट पेश करने के लिए महामेट्रो मंजूरी दी है. गृहमंत्री देशमुख (Home Minister Anil Deshmukh) ने कहा कि नरखेड, वर्धा, रामटेके व भंडारा इन शहरों को इस प्रकल्प के माध्यम से जोडा जाएगा. इन मार्गों पर ब्राडगेज (बिजी) वातानुकुलित मेट्रो ट्रेन दौडेंगी. उपरोक्त प्रकल्प के लिए ३३३.६० करोड रुपयों का निधि खर्च किया जायेगा. केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) की पहलकदमी से इस प्रकल्प को मंजूरी मिल चुकी है. इस प्रकल्प को २१.३० करोड की मदद के क्रियान्वयन के लिए नगरविकास विभाग की ओर से आर्थिक सहायता के रुप में २१ करोड ३० लाख रुपयों की बगैर ब्याज की राशि देने का निर्णय लिया है. इस बारे में १९ नवंबर को आदेश जारी किये किये है. काटोल-नरखेड मार्ग सबसे ज्यादा ८५.५३ किमी का है. इस बीच ११ स्टेशन आएंगे. भंडारा का रेल मार्ग ६२.७ किमी का है. यहां पर भी ११ स्टेशन आयेंगे. वर्धा मार्ग ७८.८ किमी का है. उस मार्ग पर ८ स्टेशन आयेंगे. रामटेके मार्ग पर ८ स्टेशन आयेंगे. इस मार्ग पर ११ स्टेशन आयेंगे. यह मार्ग ४१.४ किमी का रहेगा. उपरोक्त प्रकल्प के तहत सभी मार्गों पर स्थित शहर और गांव नागपुर के साथ जोडे जाएंगे.

  • नागरिकों को मिलेगी सुविधा

उपरोक्त प्रकल्प व्दारा ब्राडगेज महामेट्रो ट्रेन चलाए जाने से उपरोक्त ४ शहरों को मेट्रो के माध्यम से नागपुर से जुडने के कारण सर्वसामान्य नागरिकों को इस सेवा का बहोत लाभ होगा. इसके लिए राज्य सरकार की ओर से जल्दी ही प्रकल्प को पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है. बडी संख्या में नौकरीपेशा लोग नागपुर से इन चारों शहरों की ओर सामान्य ट्रेनों से आवागमन करते हौ. इस कारण आम रेल यात्रियों को बहोत परेशानियों का सामना करना पड रहा था. मेट्रो शुरु हो जाने से आम ट्रेनों में होेने वाली नोैकरी पेशा लोगों की भीड कम हो जायेगी. उपरोक्त मेट्रो ट्रेनों की वजह से समय की तो बचत होगी ही साथ ही उद्योग व्यापार में बढोतरी होगी. एसी ट्रेन भी दौडेगी गृहमंत्री देशमुख ने बताया कि नरखेड, वर्धा, रामटेक व भंडारा इन शहरों को इस प्रकल्प के माध्यम से जोडा जाएगा. वहीं इन रूट पर ब्राडगेज वातानुकुलित मेट्रों ट्रेनों को चलाया जाएगा. काटोल नरखेड मार्ग सबसे अधिक ८५.५३ किमी का है. इस मार्ग के मध्य ११ स्टेशन आएंगे. भंडारा रेल मार्ग ६२.७ किमी का है. यहां भी ११ स्टेशन आएंगे. वर्धा मार्ग ७८.८ किमी का है. इस मार्ग पर ८ स्टेशन आएंगे. रामटेक मार्ग पर ८ स्टेशन आएंगे, यह मार्ग ४१.६ किमी का है. इस प्रकल्प से सभी मार्गों पर स्थित शहर और गांव नागपुर से जुड जाएंगे.

Related Articles

Back to top button