अमरावतीमहाराष्ट्र

महानगर चेंबर ने की मतदान की अपील

पहले वोट करें, फिर करें अन्य काम

अमरावती/दि.26– सभी व्यापारी भाइयों एवं नागरिकोसे विनती है की, 26 तारीख को अपने मतदान केंद्र पर जाकर अपने परिवार के सभी सदस्यों के साथ मतदान करे, अपने दुकान के सभी कर्मचारियों को उनके परिवार को मतदान करने के लिए प्रेरित करें .आप खुद भी मतदान करें एवं अपने इष्ट मित्र को भी मतदान के लिए कहे .लोकसभा के इलेक्शन 5 साल में एक बार आते हैं. और इस दिन मतदाता को अपने पसंद का अच्छा कार्य करने वाला, अपनी बातों को सरकार के दरबार तक पहुंचने वाला, सरकार सरकार से अपनी बातें मनवाने वाला जनप्रतिनिधि हम सबको चुननेका अधिकार संविधान से मिला है.

हमारी संस्थाओं के मार्फत जनप्रतिनिधि के जरिए हमारी दिक्कतें सरकार तक पहुंचाई जाती है, अगर जनप्रतिनिधि की इच्छा शक्ति प्रबल हो, तथा उसकी केंद्र सरकार तक अच्छी पकड़ हो तो, हमें कई मामलों में न्याय तुरंत मिल जाता है.मतदान करते वक्त ऐसा प्रतिनिधि हमें चुनना चाहिए जो हमारे हर कार्य के लिए हर संभव मदद करें हमें सहयोग देवे और हमारे व्यापार में आने वाली सभी अड़चनों को दूर करने के लिए 24 घंटे उपलब्ध भी रहे.हमारे व्यवसाय के अलावा हमारे शहर की प्रगति के लिए, निरन्तर सोचनेवाला जनप्रतिनिधि हमें चाहिए ,जिससे हमारे शहर के लिए अच्छे रोड ,अच्छी रेल सेवा,एयरपोर्ट सेवा तथा अमरावती शहर के लिए बड़ी इंडस्ट्रीज यह सारी योजनाएं साकार होगी.इलेक्शन में मतदान की बारी आती है, तो किसी कारणवश या और कोई कार्यों के दबाव के कारण हम मतदान नहीं कर पाते . कभी-कभी कुछ लोग मतदान के दिन छुट्टियां मनाने बाहरगांव चले जाते हैं ,इसका मतलब व्यापारी जागरुक है ,लेकिन मतदान करने के लिए नहीं. आमतौर पर देखा जाता है सबसे कम मतदान का परसेंटेज व्यापारी लोगों का रहता है ,जैसे कि नागपुर मेट्रो सिटी होकर मतदान का प्रतिशत 52 से 53 प्रतिशत रहा. हमें अपना व्यापार, अपना शहर, अपना राज्य ,यही नहीं तो अपने देश को भी सुरक्षित रखने के लिए मजबूत सरकार चुना जरूरी है ,आज के दौर में कई देशों में युद्ध जारी है, उसमें लाखों सैनिक मारे जा रहे हैं .और अरबो रुपए का नुकसान हो रहा है. ऐसी हालत में हमारे देश की बागडोर एक मजबूत हाथों में रहना जरूरी है. ताकि हमारा देश सुरक्षित रहे .यह तभी होगा जब हम सब लोग एक सक्षम प्रतिनिधि चुनकर पार्लियामेंट में भेजेंगे ,हमारे देश की अर्थव्यवस्था आज पांचवे नंबर पर आई है और हमें हमारी अर्थव्यवस्था को आने वाले समय में दूसरे या तीसरे स्थान पर तक लाना है .इसके लिए एक मजबूत सरकार हमे चाहिए,जिसकी छबि अंतर्राष्ट्रीय लेवल पर भी अच्छी हो,आम नागरिक, आम व्यापारी की सोच ये होती है,हमे राजनीति में नही गिरना,कोई भी आये,हमे क्या?हमारा व्यवसाय, हमारी नोकरीके अलावा हमे क्या लेना देना,अभी हालही में मनपा अमरावती ने संपति कर में एक साथ 3 गुना से 6 गुना तक बढ़ोतरी की थी. महानगर चेम्बर ने इसका डटकर विरोध किया,बात नही बनी,आचार संहिता के चलते हमे जनप्रतिनिधि कोई मदत नही कर सके,लेकिन महानगर चेम्बर ने इसके लिए नागपुर हायकोर्ट में बार एसोसिएशन , क्रेडाई के साथ मिलकर पी .आय. एल दाखिल की. उसका भी निकाल जल्द लगेगा,और अमरावती कर जनता को इस बढ़ोतरी से छुटकारा मिलेगा,महानगर चेम्बर पिछले 25 वर्षोंसे निरंतर पहले जकात विरोध,फिर जकात ठेका विरोध करती आई है,इसके लिए हम हाईकोर्ट भी गए थे,बादमे उपकर आया,उसे भगाया,फिर एल. बि.टी.आया उसे भी भगाया, समय समय पर अच्छे जनप्रतिनिधि हो व्यापारी संस्था मजबूत हो तो , इसका फायदा हम सबको मिलता है यह ध्यान रखे,इसलिए ज्यादसे ज्यादा प्रमाण में सभी ने मतदान करनेका आवाहन अध्य्क्ष सुरेश जैन महानगर चेम्बर ने किया है.

Related Articles

Back to top button