अमरावती

सांसद डॉ. अनिल बोंडे को महानगर चेम्बर ने दिया निवेदन

ऑनलाइन से ऑफलाइन व्यापार आधे पर आया

* वैट अभय योजना की अवधि बढाने की मांग
* सभी सरकारी देनदारी पर केवल एक प्रतिशत हो ब्याज
अमरावती/दि.2 – महानगर चेम्बर अध्यक्ष सुरेश जैन ने सर्वप्रथम अमरावती मनपा संपत्ति कर वृद्धि को स्थगनादेश दिया, उसके लिए सांसद डॉ बोंडे,व उपमुख्यमंत्री देवेंद्रजी फड़णवीस का आभार व्यक्त किया. उसी प्रकार डॉ. बोंडे की केंद्र सरकार ने कृषि समिति व रेल्वे की एनआरयूसीसी इस कमेटी पर नियुक्ति की, उसके लिए महानगर चेम्बर की ओरसे पुष्पगुच्छ देकर अभिनंदन किया. उसीप्रकार व्यापारीयों को दैनंदिन व्यापार जगत में आनेवाली समस्याओं के संदर्भ में महानगर चेम्बर की ओरसे डॉ. बोंडे को निवेदन दिया व अध्यक्ष सुरेश जैन ने डॉक्टर बोंडे को बताया कि 1) वैट अभय योजना व्यापारी संघटनकी विनंती पर शासनने लागू की थी, उसकी अवधि 30 सप्टेम्बर 2022 को खत्म हुई. लेकिन पुनश्च यह योजना 31 मार्च 2022 तक लागू रखे, 2)जीएसटी में लेट पेमेन्ट की व्याज दर 1.5 प्रतिशत है,उसे कम कर प्रतिमाह 1 प्रतिशत करे, सभी शासकीय देनदारी व रिटर्न पर व्याज 1 प्रतिशत करे.
3)जीएसटी 2017 में लागू होनेके बाद स्थानीय 16 ते 17 प्रकार के कर समाप्त किये, लेकिन अभी भी व्यवसाय कर व मनपा का बाजार परवाना शुरु है. राज्य शासनका शॉप एक्ट परवाना भी शुरु होनेसे व दोनो परवाने एक समान होने से बाजार परवाना त्वरित रद्द करें, ऑनलाइन की वजह से व्यापार आधेपर आगये है, करका भार कम किया तो, व्यापारी जगत को दिलासा मिलेगा,
4) जीएसटी में वैट मुताबिक ही विक्रेता, जीएसटी खरेदी करनेवाले व्यापारिसे वसूल करता है, लेकिन उसका भरना शासनको नही किया तो, उसकी वसूली शासन विक्रेता जीएसटी डीलर से न करते हुऐ खरेदी करनेवाले व्यापारी से सख्ती से करती है, जो अन्याय है, यह अन्याय दूर करे. कारण विक्रेता ने फ्राड किया है, तो उसी पर कार्रवाई होनी चाहिए व उसीसे कर की रक्कम वसूल होनी चाहिए.
5) अमरावती शहर यह एकमेव मुख्यालय है, जंहासे एयर सर्विस अभीभी सुरु नही हुई है. बेलोरा एयरपोर्ट का कार्य युद्धस्तरपर सुरु करे,व यहांसे नियमित एयर सर्विस जल्द से जल्द चालू करे, उससे व्यापार, कृषि, व इंडस्ट्रीज को सुविधाजनक व लाभदायक होगा,
6) अमरावती में मेडिकल कॉलेज की योजना अभी भी कार्यान्वित नही होनेसे युद्धस्तरपर कार्यवाही करके शहर में सरकारी मेडिकल कॉलेज जल्द कार्यान्वित करे, जिससे अमरावतीवासियों को लाभ मिलेगा. 7) पिछले कई वर्षसे ऑनलाइन कम्पनियां भारी डिस्काउन्ट की बड़ी बड़ी विज्ञापन देकर ग्राहकों को नकली औषधि, कास्मेटिक्स बेचकर जनतेको व शासनको चुना लगा रही है, जिससे औषधिके गंभीर दुष्परिणाम पेशंट को हो रहे है, न्यूज चैंनल व मीडिया में भी इस बाबत खबरे आती है. ऐसी ऑनलाइन कम्पनिया अमेज़ॉन, स्नैपडील, नेटमेड, मेशो के विरुद्ध कड़क कार्रवाई करे, क्योंकि छोटे दुकानदार के छोटी गलती के लिए परवाने रद्द किये जाते हैं व फौजदारी कार्रवाई करके उनके अरेस्ट भी किया जाता है, लेकिन बड़ी मछलियां बिनधास्त बेकायदेशीर कृत्य कर रही है. उस पर भी कायदेशीर कारवाई शासनने करनी चाहिए. निवेदन देते वक्त महानगर चेम्बर अध्य्क्ष सुरेश जैन,घनश्याम राठी,बकुल कक्कड़, विनोद सामरा,कमलकिशोर मालानी उपस्थित थे. सुरेश जैन ने बताया कि, उच्च सदन के सदस्य डॉ. बोंडे ने चेम्बर की मांगों को ध्यान पूर्वक सुना और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया.

 

Related Articles

Back to top button