अमरावती

महानगर चेंबर ने जीएसटी के खिलाफ सौंपा ज्ञापन

टैक्स बार एसो. के आंदोलन का किया समर्थन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.30 – जीएसटी से संबंधित कई कडे नियमों व प्रावधानों के खिलाफ गत रोज टैक्स प्रैक्टिशनर असो. द्वारा एक दिवसीय शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन आंदोलन किया गया था. जिसे कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) द्वारा अपना समर्थन घोषित किया गया. तथा कैट के निर्देश पर महानगर चेम्बर ऑफ कॉमर्स एन्ड इंडस्ट्री द्वारा सहायक आयकर आयुक्त अजय कुलकर्णी व जीएसटी सहआयुक्त पाचरने को ज्ञापन सौंपा गया. इस समय महानगर चेम्बर के अध्यक्ष सुरेश जैन व पदाधिकारियों ने दोनो अधिकारियों के कार्यालयो में जाकर निवेदन देने के साथ ही सभी मुद्दों पर सविस्तर चर्चा की.
इस अवसर पर महानगर चेम्बर के सचिव घनश्याम राठी, प्रकाश बोके, जयंत कामदार, अतुल कलमकर, सुदीप जैन, अशोक राठी, अनिल खरपे, कमलकिशोर मालानी आदि उपस्थित थे.

Back to top button