अमरावती प्रतिनिधि/दि.8 – कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के सहसचिव व पुणे रिटेल व्यापारी संघ के अध्यक्ष सचिन नीवगुने कैट की नागपुर में होने वाली बैठक के लिए अमरावती होते हुए नागपुर गए. इस समय अमरावती महानगर चेंबर के साथ होटल साउथ किचन में बैठक हुई. इस वक्त उनके साथ अजित चंगेडिया पुणे, विजय नरेला पुणे, सुरेंद्र काकडे सातारा व्यापारी एसोसिएशन आदि उपस्थित थे. महानगर चेंबर अध्यक्ष सुरेश जैन ने सचिन नीवगुने का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया. सभी पदाधिकारियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया. अपने संबोधन में सचिन नीवगुने ने बताया कि ऑनलाइन मॉल कि स्पर्धा को देखते हुए जीएसटी के नए प्रारुप से व्यापारी की दिक्कतें दिन ब दिन बढ रही है, ऐसे वक्त अमरावती जिले के हर छोटे बडे गांव में व्यापारियों को संगठन से जोडना है. उनकी समस्याओं का निवारण करना है साथ ही संगठन की शक्ति बढाना है ताकि आने वाले समय में सरकार पर अपना दबाव बनाना जरुरी है. संगठीत व्यापारी ही अपने कारोबार में सुधार ला सकता है. साथ ही ऑनलाइन कारोबार में ज्यादा से ज्यादा व्यापारियों को जुडना है. कैट उन्हें हरसंभव मदत करने तैयार है. इस वक्त महानगर चेंबर के कोषाध्यक्ष जयंत कामदार, अशोक राठी, बकुल कक्कड आदि उपस्थित थे. आभार अशोक राठी ने माना