अमरावती/दि.22 – पिछले कई दिनों से अमरावती शहर के मुख्य रास्तोपर फल,व सब्जी के हाथगाडी वालों की तादाद बढ़ जाने से शहर के मुख्य रास्तों पर नागरिकों का चलना मुश्किलसा होगया है. इससे शहर घंटो ट्राफिक रहता है. इसको लेकर महानगर चेम्बर अध्यक्ष सुरेश जैन के नेतृत्व में शहर के व्यापारी-पदाधिकारियों ने पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी को निवेदन देकर उनको शहर की दोनों समस्या को लेकर बताया कि, हॉकर्स नो हॉकर्स जोन में गैरक़ानूनी तरीकेसे गाड़िया लगाते हैं. जिसकी वजहसे परिसर में रहनेवाले निवासी एवम व्यापारियों पर एक्सीडेंट व अन्य खतरा बना रहता है. चौधरी चौक व बडनेरा रोड़ पर गंभीर अपघात में इस वजहसे 2 मृत्यु हुई है. अमरावती शहर के चौधरी चौक, रैलीज प्लॉट, इरविन चौक, कॉटन मार्केट रोड़, श्याम चौक पर फेरीवालों की समस्या अत्यंत बिकट है, इस परिसर के स्थाई दुकानदारों को व उनके ग्राहकों को दुकान में जाना मुश्किल होता है. जबकि दुकान दार आयकर, जीएसटी जैसे टैक्स लगातार भरता है. मनपा को भी टैक्स देता है, लेकिन उसकी सुरक्षा को लेकर नजरअंदाज किया जाता है. आये दिन इन जगहों पर झगड़े होते रहते है.
शहर में दिनोदिन जिस रफ्तार से हॉकर्स बढ़ रहे इसका प्रमुख कारण कुछ ठेकेदार अपनी गाड़ीया ठेके पर इन्हें चलाने देते है. जिसके कारण बहोत से असमाजिक तत्व व गुन्हेगार इस व्यवसाय में आरहे है. जिसके कारण चोरीयों की वारदाते भी होती रहती है. इसलिए हमारी विनती है, इन हॉकर्स को हॉकर्स जोन में भेजे और उपरोक्त नो हॉकर्स झोन में लगनेवाली गाड़ियों पर आप लगातार कारवाई करे.
उसीप्रकार पारधियों ने शहर के मुख्य चोराहे राजकमल चौक, जयस्तंभ चौक, पंचवटी चौक, इर्विन चौक, नेहरू मैदान, मनपा के सामने अपना अड्डा बना लिया है. दिन में लोगों की गाडियों के सामने खड़े होकर भिक मांगना, न देनेपर गाडियों के कांच तोड़ना, गालियां देना यह सब आम बात हो गई है. रात में नेहरू मैदान में व शहर के अन्य सभी चौक व फ्लाईओवर के नीचे इनका मुक्काम रहता है. रात मेें ये लोग दुकानमें चोरी करना, कार के कांच तोड़ना, कार व स्कूटर की बैटरी चुराना, बाहर के एसी व लाइट तोड़कर उनके पार्ट चुराना , तख्तमल एस्टेट जैसे अन्य बड़े मार्केट में लेडीज के पर्स व महंगा सामान छीनना जैसे ग़ैरकानूनी कृत्य निरंतर पिछले 7-8 वर्ष से करते आरहे है और जनता मजबूरी में यह सब बर्दाश्त कर रही है. इनकी हरकतो से पूरा व्यापारी समाज व नागरीक परेशान है,इनकेअतिक्रमण के कारण ट्रफिक की समस्या भी बिगड़ रही है, तथा मुख्य रास्तोपर व नेहरू मैदान में गंदगी बढ़ रही है,नेहरू मैदान खाली करवानेपर शहर की पार्किंग समस्या जगह ज्यादा मिलनेपर हल होंगक्ति है.उसीप्रकार मनपा के पार्क में रातमे शराबी अपना अड्डा बनाकर बैठते है,जिससे शरीफ लोगोका विशेष कर लेडीज का पार्क में वॉकिंग करना खतरा बन गया है. इस पर भी करवाई करनेका आश्वासन आयुक्त ने दिया ऐसे ऐसे सभी पार्क की लिस्ट उन्होंने हमसे भेजनेको कहा. इन तीनों विषय को लेकर पुलिस विभाग व मनपा ने मिलकर कार्रवाई करनेका निवेदन आयुक्त को किया, सुरेश जैन,प्रकाश बोके,बकुल कक्कड़, कमलकिशोर मालानी, पप्पूभाई गगलानी, विनोद सामरा, चंद्रकांत पोपट ,सुरेंद्र पोपली,अनिल नरेडी इन सभीने शहर की समस्या को लेकर चर्चा में भाग लिया,सभीने कार्रवाई करनेकी विनती की,जिससे शहर की शांतताभी बनी रहे,व दुकानदार एवम यंहाके निवासी बिना खोफ के सुरक्षित जीवन बिता सके. निवेदन देते वक्त महानगर चेम्बर की ओरसे अध्यक्ष सुरेश जैन, प्रकाश बोके, बकुल कक्कड़, शरणपाल अरोरा, ओमप्रकाश खेमचंदानी, विनोद सामरा, पप्पूभाई गगलानी, कमलकिशोर मालानी, सुरेंद्र पोफली, अनिल नरेडी, गोपाल चांडक उपस्थित थे.